राहुल गांधी को 'इमरजेंसी' देखने के लिए कंगना ने किया इनवाइट, बताया फिर क्या हुआ

9 JAN

Credit: Instagram

कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इसमें वो पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के रोल में हैं.

राहुल गांधी से नाराज कंगना

फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए एक्ट्रेस ने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के अलावा उनके भाई राहुल गांधी को भी इनवाइट किया है.

टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू में कंगना ने राहुल गांधी के बिहेवियर के प्रति नाराजगी जताई. वहीं प्रियंका गांधी की तारीफ की.

वो कहती हैं- राहुल गांधी में शिष्टाचार नहीं है. फिर एक्ट्रेस ने संसद में प्रियंका गांधी संग हुई अपनी बातचीत को याद किया.

कंगना ने मुस्कुराते हुए कहा- हमारे बीच संसद में बहुत प्यारी बातचीत हुई थी. मुझे यह बहुत अच्छी तरह याद है. प्रियंका अपने भाई की तरह नहीं हैं, वो काफी विनम्र हैं.

''उनमें ज्यादा शिष्टाचार (etiquette) नहीं है. फिर भी मैंने उन्हें अपनी फिल्म इमरजेंसी देखने के लिए इनवाइट करती हूं.''

फिर कंगना ने राहुल गांधी के बारे में बोलते हुए कहा- उनके (प्रियंका) भाई तो बिल्कुल...आप जानते हैं वो कैसे हैं. उन्होंने मेरी तरफ देखा और मुस्कुराए (बनावटी हंसी).

''उनमें ज्यादा शिष्टाचार (etiquette) नहीं है. फिर भी मैं उन्हें अपनी फिल्म इमरजेंसी देखने के लिए इनवाइट करती हूं.''

इससे पहले इंडिया टुडे संग बातचीत में कंगना ने प्रियंका की तारीफ में कहा था- मैं संसद में उनसे मिली थी. सबसे पहली चीज जो मैंने उनसे कही वो थी- आपको इमरजेंसी देखनी चाहिए.

''वो बहुत दयालु थीं. उन्होंने जवाब में कहा- हां शायद. फिर मैंने उन्हें कहा- आपको ये फिल्म काफी पसंद आएगी. देखते हैं वो इमरजेंसी देखना चाहते हैं या नहीं.''