6 जून 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
लोकसभा चुनवा 2024 जीतने के बाद कंगना रनौत खुशी से फूली नहीं समा रही हैं. हिमाचल प्रदेश के मंडी से चुनाव जीतने के बाद अब कंगना 'मंडी की सांसद' बन गई हैं.
अपने नए रोल को कंगना रनौत जमकर फ्लॉन्ट भी कर रही हैं. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें उन्हें पर्पल साड़ी पहने देखा जा सकता है.
खूबसूरत साड़ी के साथ मिनीमल ज्वेलरी पहने, आंखों पर चश्मा और बालों को बन में बांधे कंगना का स्वैग अलग ही है. उन्होंने अपनी सेल्फी शेयर की हैं.
हिमाचल प्रदेश के मनाली में कंगना रनौत अपने परिवार के साथ रहती हैं. अब वो मनाली से दिल्ली रवाना हो गई हैं. 'मंडी की सांसद' के रूप में कंगना संसद भवन में कदम रखने वाली हैं.
दिल्ली रवाना होने से पहले कंगना रनौत ने अपनी मां आशा रनौत को गले लगाया. इससे पहले चुनाव के नतीजे आने के दिन भी उन्होंने मां का आशीर्वाद लिया था.
कंगना रनौत की चुनावी जीत पर उनकी मां आशा और बहन रंगोली बेहद खुश थीं। पूरे परिवार ने जश्न मनाया, जिसमें दोनों को नाचते हुए देखा गया था.
मंडी में कंगना रनौत ने 537022 वोट हासिल किए. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह को 74755 वोटों से हराया था.