थलाइवी में कंगना रनौत का दमदार लुक
कंगना रनौत की फिल्म थलाइवी का फैंस को लंबे समय से इंतजार था. अब फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हो गया है.
ट्रेलर में सबसे ज्यादा तारीफ जिस चीज की हो रही है वो है कंगना के लुक्स की.
VC- Zee Studios
ट्रेलर में कंगना का लुक शानदार है. कई जगहों पर तो कंगना हुबहू जयललिता जैसी लग रही हैं.
एक्टिंग से लेकर राजनीति तक कंगना ने पूरी तरह से जयललिता के हाव-भाव को अपनाने की कोशिश की है.
जयललिता के जैसा दिखने के लिए कंगना ने वजन पर भी काम किया है और ट्रेलर में ये साफ दिखाई दे रहा है.
इस फिल्म के लिए कंगना ने काफी मेहनत की है. उन्होंने 20 किलो वजन बढ़ाया और फिर कम किया.
कंगना ने जयललिता के कई एक्टिंग लुक्स को भी कॉपी करने की कोशिश की है, जिसे पूरा करने में वो सफल भी रही हैं.
लुक्स के साथ-साथ कंगना के एक्सप्रेशन और डायलॉग डिलिवरी भी जबरदस्त है.
VC- Zee Studios
मनोरंजन की खबरें पढ़ें यहां...
ये भी देखें
पैप्स से छिपकर BF से मिलने पहुंचीं श्रद्धा, सामने आया वीडियो, फैन्स बोले- क्या खिचड़ी पक रही?
मां श्वेता लेती हैं करियर के फैसले? पलक बोलीं- ये ही मुझे बनाएंगे या बिगाड़ेंगे...
कॉमेडियन भारती छोड़ देंगी इंडस्ट्री, कर ली ये प्लानिंग, बोलीं- जब गोला 13 साल का...
करियर के पीक पर एक्ट्रेस, 31 की उम्र में करेगी शादी? बोली- ऐसे दूल्हे की तलाश