कंगना ने उड़ाया अंकिता का मजाक, TV पर खोली पोल, बोलीं- तुम्हें तो...

1 Sept 2024

Credit: Instagram

कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' के प्रमोशन में बिजी चल रही हैं. इस हफ्ते एक्ट्रेस फिल्म को प्रमोट करने के लिए 'लाफ्टर शेफ' के सेट पर पहुंचीं.

कंगना ने उड़ाया अंकिता का मजाक

शो पर कंगना ने सभी कंटेस्टेंट्स का बनाया हुआ खाना एंजॉय किया और उनके साथ जमकर मस्ती की.

लाफ्टर शेफ का नया प्रोमो रिलीज हुआ है, जिसमें अंकिता लोखंडे, कंगना से कहती हैं कि मैं आपके लिए गुड़ की घिसाई कर रही हूं. आपके लिए अच्छे मोदक बनाऊंगी.

इस पर कंगना कहती हैं कि तुम्हें तो चाय बनाना भी नहीं आता. कंगना की बात सुन करण कुंद्रा और विक्की जैन ठहाके लगाकर हंसने लगते हैं.

दूसरे प्रोमो में राहुल वैद्य कहते हैं कि कंगना जी ये आपकी फिल्म को प्रमोट कर रहे हैं, क्योंकि ऐसा खाना खाने के बाद इमरजेंसी लग जाएगी.

अर्जुन कंगना को अपनी डिश टेस्ट कराते हुए कहते हैं कि हमारा अच्छा है ना. इस पर वो कहती हैं कि टेस्ट अच्छा है.

वो अंकिता-विक्की की ओर इशारा करते हुए कहती हैं कि कोई सस्ती शॉप होती है, कोई मंहगी वैसा वाला. इस पर कृष्णा अभिषेक कहते हैं कि इतने बड़े कोयला टाइकून और सस्ती शॉप.

इस पर सब हंसने लगते हैं. प्रोमो देखकर पता चल रहा है कि शो का अपकमिंग एपिसोड मजेदार होने वाला है.