74 हजार वोटों से कंगना की शानदार जीत, कांग्रेस प्रत्याशी को हराया, मिले इतने वोट

4 June 2024

Credit: Social Media

कंगना रनौत बॉलीवुड के बाद राजनीति की भी क्वीन बन गई हैं. एक्ट्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 में हिमाचल प्रदेश के मंडी से चुनाव लड़ा. 

कंगना की धाकड़ जर्नी

कंगना ने चुनाव में जीत हासिल की है. वो मंडी सीट से लोकसभा चुनाव 2024 जीत गई हैं. चुनाव में कंगना का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह से हुआ था.

मंडी में कंगना रनौत ने 537022 वोट हासिल किए. उन्होंने विक्रमादित्य को  74755 वोटों से हराया. कंगना की जीत से उनका परिवार और फैंस बेहद खुश हैं.

कंगना रनौत की बात करें तो वो हिमाचल प्रदेश की रहने वाली हैं. उन्होंने मॉडलिंग के बाद साल 2006 में गैंगस्टर फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था. 

अपने 18 साल के फिल्मी करियर में कंगना दर्जनों फिल्में कर चुकी हैं, जिनमें फैशन, क्वीन, कृष 3, तुन वेड्स मनु और क्वीन जैसी हिट फिल्में शामिल हैं. 

कंगना ने चार बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीते हैं. फैशन, क्वीन, तनु वेड्स मनु, मणिकर्णिका और पंगा के लिए.

सिनेमा में अपने शानदार योगदान के लिए कंगना को पद्मश्री अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है.

कंगना की जल्द ही मच-अवेटेड फिल्म इमरजेंसी भी रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का डायरेक्शन उन्होंने खुद ही किया है. फिल्म से एक्ट्रेस को काफी उम्मीदें हैं.

इमरजेंसी में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में दिखेंगी. ये एक देशभक्ति पर आधारित फिल्म है. 

इमरजेंसी से पहले भी कंगना देशभक्ति पर बेस्ड कुछ फिल्में कर चुकी हैं. तेजस फिल्म में वो एक फाइटर पायलट के किरदार में दिखी थीं. इसके अलावा वो मणिकर्णिका मूवी में झांसी की रानी बनी थीं.