15 JAN 2025
Credit: Instagram
कंगना रनौत अपने दमदार अपीयरेंस और टू-द-पॉइंट ओपिनियन्स के लिए जानी जाती हैं. इन दिनों वो अपनी फिल्म इमरजेंसी के प्रमोशन्स में बिजी हैं.
इस दौरान कंगना का एक से एक धांसू लुक सामने आ रहा है. लेकिन उनकी गर्दन पर बने खास टैटू ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.
कंगना के गर्दन की बैक पर बने इस टैटू का आखिर मतलब क्या है? जानना तो आप भी चाह रहे होंगे, तो चलिए आपको बताते हैं.
कंगना के इस टैटू में एक पंख-क्राउन और एक तलवार का मेल है. फैंस इसे उनके स्ट्रगल से जोड़कर देख रहे हैं.
हालांकि इसकी बैक स्टोरी खुद कंगना ने बताई थी. उन्होंने पोस्ट करके लिखा था- एक दशक से भी ज्यादा समय पहले मैंने अपनी गर्दन के पिछले हिस्से पर दो पंख बनवाए थे.
लेकिन उनका कोई मतलब नहीं था, कुछ महीनों के बाद मैंने एक मुकुट जोड़ लिया, फिर भी ये दमदार नहीं लगा.
फिर मैंने इसे तलवार से छेद दिया और अचानक से मेरे टैटू को जिंदगी मिल गई. जाहिर है, ग्लोरी दर्द के बाद ही आती है.
कंगना का अंदाज यूजर्स को बेहद आ रहा है, कमेंट कर उन्हें फायर और क्वीन बता रहे हैं. वहीं इमरजेंसी फिल्म के लिए बधाई भी दे रहे हैं.
कंगना की होम प्रोडक्शन फिल्म इमरजेंसी 17 जनवरी को रिलीज हो गई है. फिल्म की कहानी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जिंदगी पर आधारित है.