8 अप्रैल 2024
क्रेडिट: इंस्टाग्राम
एक्ट्रेस कंगना रनौत आजकल खूब चर्चा में हैं. भारतीय जनता पार्टी जॉइन कर चुकीं कंगना, हिमांचल के मंडी से लोकसभा चुनाव लड़ने जा रही हैं. अब कंगना ने एक शानदार नई कार खरीदी है.
कंगना मुंबई के एक सैलून से निकलते हुए स्पॉट हुईं. कंगना के कई पैपराजी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमें वो एक नई कार में बैठती नजर आ रही हैं.
HT के अनुसार, पैपराजी वीडियो में कंगना सैलून से निकलकर जिस कार में बैठीं, वो उनकी नई कार है.
कंगना की नई कार एक मर्सिडीज-मेबैक जी.एल.एस है. ये कंगना की दूसरी मेबैक है. उनके पास पहले से एक मर्सिडीज मेबैक S680 है.
रिपोर्ट्स बताती हैं कि कंगना की नई कार की कीमत 2.43 करोड़ रुपये है. जबकि उनकी पिछली मेबैक की कीमत लगभग 3.6 करोड़ की थी.
नई शानदार कार में बैठने से पहले खुद कंगना का लुक भी कम शानदार नहीं था. वाइट ड्रेस और ब्लैक सनग्लास में कंगना भी बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
ये साफ नहीं हो पाया है कि कंगना के नई मेबैक, उनके कलेक्शन में नई कार है या फिर उन्होंने पिछले मॉडल को एक नए, कम कीमत वाले मॉडल के लिए स्वैप किया है.
इससे पहले कंगना ने मई 2022 में मर्सिडीज मेबैक S680 खरीदी थी. उस कार की कीमत लगभग 3.6 करोड़ रुपये थी.
मेन्स एक्स.पी. की एक रिपोर्ट के अनुसार कंगना के पास एक बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज और ऑडी Q 3 कार भी हैं. कंगना फिलहाल जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुट चुकी हैं और चुनाव की तैयारी कर रही हैं.