13 दिन का हुआ कंगना का भतीजा, घर पर रखी खास पूजा, नन्हे अश्वथामा पर लुटाया प्यार

1 Nov 2023

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत बुआ बनकर काफी खुश हैं. उनके घर में जबसे नन्हा मेहमान आया है, एक्ट्रेस उसकी क्यूट फोटोज शेयर करने का मौका नहीं छोड़तीं.

13 दिन का हुआ अश्वथामा

Credit: Instagram

कंगना के भतीजे को पैदा हुए 13 दिन बीत चुके हैं. हिमाचल में इस दिन को एक खास रस्म के साथ सेलिब्रेट किया जाता है. इस ट्रेडिशन को Gantrala कहते हैं.

घर में छोटे बच्चे के लिए छोटी सी पूजा रखी जाती है. एक्ट्रेस ने पोस्ट में लिखा- अश्वथामा का आज Gantrala है. अब वो घर से बाहर जाकर दुनिया से मिल सकता है.

एक्ट्रेस ने पूजा की फोटोज शेयर की हैं. नन्हे अश्वथामा को देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है.

एक फोटो में अश्वथामा के पापा अक्षत बेटे को माथे पर टीका लगा रहे हैं. दूसरी फोटो में अश्वथामा अपनी मां की गोद में बैठा नजर आता है.

कंगना ने अपने भतीजे पर प्यार लुटाने का मौका नहीं छोड़ा. वो अश्वथामा के नन्हे हाथों को पकड़कर किस कर रही हैं.

दादी-दादी भी अश्वथामा को खूब लाड कर रहे हैं. उनकी नजरें तो पोते से हट नहीं रही है. वो टकटकी लगाकर अश्वथामा को निहार रहे हैं.

व्हाइट कुर्ता पायजामा में अश्वथामा बेहद क्यूट लग रहे हैं. फैंस लिटिल बॉय की क्यूटनेस और मासूमियत पर अपना दिल हार रहे हैं.

अश्वथामा ने जबसे जन्म लिया है वो अपने घर में हर किसी के लाडले बन चुके हैं. आपको कैसी लगी अश्वथामा की ये फोटोज?