28 फरवरी 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
एक्ट्रेस कंगना रनौत और गीतकार जावेद अख्तर के बीच बीते कई सालों से कानूनी लड़ाई चल रही थी, जिसका अब अंत हो गया है. दोनों ने सुलह कर ली है.
साल 2020 में जावेद अख्तर ने कंगना रनौत के खिलाफ एक मानहानि का मुकदमा किया था. इस मामले में अब एक्ट्रेस और गीतकार ने आपसी सहमति से सुलह कर ली है.
ऐसे में कंगना ने जावेद संग सोशल मीडिया पर फोटो भी शेयर की है. दोनों कोर्ट में खड़े नजर आ रहे हैं. एक्ट्रेस पिंक साड़ी पहने हैं तो जावेद ऑफ व्हाइट कुर्ते में हैं.
कंगना ने फोटो के कैप्शन में लिखा, 'आज जावेद जी और मैंने हमारे कानूनी पचड़े (मानहानि का मुकदमा) आपसी सुलह से सुलझा लिया है.'
'सुलह के दौरान जावेद जी काफी दयालु और उदार रहे. उन्होंने मेरी बतौर डायरेक्टर अगली फिल्म के लिए गाने लिखने के लिए हां भी कह दी है.'
बता दें कि कंगना रनौत और जावेद अख्तर के बीच की ये लड़ाई साल 2016 में दोनों की एक मीटिंग को लेकर थी. ये वो वक्त था जब ऋतिक रोशन और कंगना के ई-मेल सुर्खियों में बने हुए थे.
रोशन परिवार के दोस्त होने के नाते जावेद ने मामले को अपने हाथ में लेते हुए कंगना को अपने घर बुलाया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने एक्ट्रेस से ऋतिक से रोशन माफी मांगने को कहा था.
कंगना ने इस बारे में तुरंत बात नहीं की थी. हालांकि 2020 में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उन्होंने जावेद संग हुई बातचीत को अपने टीवी इंटरव्यू में बताया था.
जावेद अख्तर इस इंटरव्यू से नाराज हो गए थे, जिसके बाद उन्होंने एक्ट्रेस के खिलाफ मानहानि का मुकदमा कर दिया. दिसंबर 2024 में कंगना और जावेद ने आपसी सुलह से मामले को सुलझाने का फैसला किया था.
मैजिस्ट्रेट कोर्ट में इस मामले की लगभग 40 सुनवाई में कंगना मौजूद नहीं थीं. 6 फरवरी को भी उन्हें कोर्ट में न पाकर जावेद के वकील ने उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट इश्यू करने की मांग की थी.
हालांकि कोर्ट ने एक्ट्रेस को एक आखिरी मौका दिया था. कहा गया था कि अगर इस बार कंगना नहीं आई तो उनके खिलाफ वारंट जारी कर दिया जाएगा. अब दोनों सितारों के बीच सुलह हो गई है.