29 FEB 2024
Credit: Instagram/India Today
मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अपनी शादी की वजह से लाइमलाइट में बने हुए हैं. जल्द वो राधिका मर्चेंट संग सात फेरे लेंगे.
शादी से पहले जामगनर में 1-3 मार्च तक कपल की प्री-वेडिंग पार्टी रखी गई है. यहां देशी और विदेशी मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है.
शादी के अलावा अनंत इंडिया टुडे को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू की वजह से भी चर्चा में हैं. जहां उन्होंने जामनगर, एनिमल लव और परिवार के बारे में बात की.
अनंत अंबानी ने भाई आकाश और बहन ईशा के लिए अपने प्यार को बयां किया. ईशा को मां के समान और भाई आकाश को राम बताया.
अनंत ने कहा- मेरा भाई मेरा राम है. मेरी बहन मेरे लिए एकदम माताजी के स्वरुप में आते हैं. हमेशा मेरी रक्षा करते हैं. जैसे वो कहेंगे वो करूंगा.
हमारे बीच में कोई अंतर नहीं है. हमारे बीच कोई कॉम्पिटिशन नहीं है. अगर हम एक दूसरे पर विश्वास रखेंगे तो कॉम्पिटिशन होने का कोई चांस नहीं है.
अनंत ने कहा- हम लोग फेविकॉल की तरह जुड़े हुए हैं. हमारे बीच दोस्ती है. हम बिल्कुल एकसाथ जुटे हुए हैं.
अनंत अंबानी की बातें सुनने के बाद कंगना रनौत ने उनके संस्कारों पर रिएक्ट किया है. साथ ही बॉलीवुड माफिया गैंग की क्लास लगाई है.
ट्वीट में कंगना ने लिखा- अनंत कल्चर्ड, रूटेड और सेंसिबल लगते हैं. वो बॉलीवुड माफिया ड्रग गैंग के साथ हैंगआउट नहीं करते. उन्हें शुभकामनाएं देती हूं.