राम के स्वागत को तैयार कंगना, ओढ़नी संग पहनी ट्रेडिशनल साड़ी, ब्लाउज में बना खास ड‍िजाइन

22 JAN 2024

Credit: Kangana Ranaut

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए अयोध्या नगरी दुल्हन की तरह सज चुकी हैं. कंगना रनौत भी इस ऐतिहासिक पलों की गवाह बनने के लिए राम मंदिर पहुंच चुकी हैं. 

चर्चा में कंगना का लुक

एक्ट्रेस ने मंदिर के बाहर से अपनी तस्वीरें शेयर की हैं, जिसके जरिए उन्होंने राम मंदिर के भव्य नजारे को फैंस संग साझा किया है. तस्वीरों में देख सकते हैं कि मंदिर को फूलों से कितनी खूबसूरती से सजाया गया है. 

प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए कंगना रनौत बिल्कुल तैयार हैं. उन्होंने इस यादगार कार्यक्रम के लिए खास साड़ी पहनी है. एक्ट्रेस की साड़ी के ब्लाउज का डिजाइन भी चर्चा में है. 

कंगना के ब्लाउज की स्लीव पर गोटा पट्टी से स्वागत की माला लिए एक प्रतीकात्मक इमेज बनी है. एक बार में देखकर ये आपको द्वारकाधीश की मूर्ति सी लगेगी.

कंगना की साड़ी में स्वास्तिक भी बने हैं. इस खास आउटफ‍िट से ये संदेश साफ दिया जा रहा है कि राम के स्वागत को बॉलीवुड की क्वीन खास तैयारी के साथ आई हैं.

कंगना ने शॉल के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है. ग्रीन कलर के डबल लेयर्ड नेकलेस, मैचिंग झुमके और कंगन में कंगना किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रहीं. 

खास साड़ी संग कंगना के माथे की बिंदी उनके ट्रेडिशनल लुक में चार चांद लगा रही है. पिंक न्यूड लिपस्टिक, ग्लोइंग बेस और लाइट शिमरी आईशैडो में कंगना प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए सजधज कर तैयार हैं. 

कंगना ने कहा- आज हम अयोध्या नगरी में आए हैं और ऐसा लग रहा है जैसे पौराणिक काल में पहुंच गए हों. जहां हम लोग अद्भुत कथाएं सुनते थे.

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ में कंगना बोलीं- योगी जी ने पूरी काया पलट दी है उत्तर प्रदेश की. पहले ये क्या हुआ करता था और अब क्या हो चुका है. अयोध्या का पूरे विश्व में नाम होने वाला है.