'इमरजेंसी' की रिलीज डेट पोस्टपोन होने से दुखी कंगना रनौत, तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मुझे मारने की...

2 SEPT

Credit: Social Media

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की मचअवेटेड फिल्म 'इमरजेंसी' रिलीज से पहले ही विवादों से घिर चुकी है. 5 दिन पहले फिल्म की रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया गया है. 

दुखी हैं कंगना!

इंडिया टुडे को सूत्र ने बताया कि अभी तक इमरजेंसी को कोई सर्टिफिकेशन नहीं मिला है. कंगना को भी लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, जिसके चलते फिल्म की रिलीज डेट टाल दी गई है.

फिल्म को लेकर चल रहे विवाद से कंगना काफी दुखी हैं, क्योंकि इमरजेंसी को बनाने में एक्ट्रेस ने कड़ी मेहनत की है.

कंगना ने अब शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में 'इमरजेंसी' पर रोक लगाने की मांग और हो रहे बवाल पर रिएक्ट किया. 

कंगना ने कहा- मेरी फिल्म पर ही इमरजेंसी लग गई है. मैं निशब्द हूं. मेरे पास कहने को कुछ भी नहीं है. बहुत ही निराशाजनक ये स्थिति है. 

हमने पूरी कोशिश की थी कि फिल्म 6 सितंबर को ही आए. लेकिन जब रिलीज को सिर्फ 3-4 दिन ही बचे तब हमें पता चला कि कितने ग्रुप्स ने फिल्म को लेकर कितनी याचिका दायर की हैं.

लोगों ने फिल्म पर बैन की मांग की है. मारने की धमकी दी है. दंगे करने की धमकी दी है. देश को जलाने की धमकी दी है.

मैं तो बहुत ज्यादा अपसेट हूं अपने देश से और जो भी हालात हैं. मुझे किसान विरोधी, सिख विरोधी बताया जा रहा है, जबकि इसका कोई प्रमाण नहीं है. एयरपोर्ट पर मुझे मारा गया, लेकिन लोगों ने इसकी खुशी मनाई. 

कंगना ने आगे कहा- सेंसर ने पहले इमरजेंसी क्लियर कर दी थी, लेकिन हमारे देश का सिस्टम कहता है कि अगर इतनी याचिकाएं आई हैं तो वो फिल्म को रिव्यू कर सकते हैं.

कंगना ने ये भी कहा कि इससे पहले भी 'इंदु सरकार', 'सैम बहादुर' जैसी फिल्मों में 'इमरजेंसी' जैसे इवेंट्स दिखाए जा चुके हैं.