28 Aug 2024
Credit: Instagram
कभी कंगना रनौत और चिराग पासवान ने फिल्म 'मिले ना मिले हम' में लीड रोल प्ले किया था. मूवी तो नहीं चली, लेकिन सालों बाद जब वे साथ आए तो मैजिक हुआ.
मंडी से सांसद बनने के बाद जब कंगना पहली बार पार्लियामेंट पहुंचीं तो उनकी अपने को-स्टार रहे चिराग पासवान से मुलाकात की तस्वीरें वायरल हुईं.
चिराग ने आवाज लगाकर कंगना को रोका, फिर उन्हें जीत की बधाई दी. 13 साल बाद हुए उनके रीयूनियन का वीडियो काफी वायरल हुआ.
आज तक को दिए इंटरव्यू में कंगना रनौत से बीजेपी सांसद चिराग पासवान संग उनकी वायरल फोटो पर सवाल किया गया.
इसके जवाब में कंगना ने हंसते हुए कहा- पार्लियामेंट को तो छोड़ दो प्लीज. इस सवाल पर बस मेरा यही जवाब रहेगा.
मीडिया की तरफ इशारा करते हुए कंगना ने कहा कि आप लोगों ने इतना शोर मचा दिया कि अब चिराग भी रास्ता बदलकर चला जाता है.
कंगना और चिराग दोनों अब राजनीति में सक्रिय हैं. एक्ट्रेस अभी भी फिल्में कर रही हैं. लेकिन चिराग पूरी तरह पॉलिटिक्स को समर्पित हैं.
चिराग का एक्टिंग करियर खास नहीं चला. 2014 में उन्होंने पिता की राजनीतिक विरासत संभाली. आज उनका पॉलिटिकल करियर हिट है.
कंगना की बात करें तो, इन दिनों वो अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर चर्चा में हैं. ये मूवी 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.