5 सितंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत अपनी बेबाकी और कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर अकसर सुर्खियों में रहती हैं. इन दिनों कंगना अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर ट्रेंड कर रही हैं.
कंगना अपनी आने वाली फिल्म 'इमरजेंसी' का प्रमोशन करने में व्यस्त हैं. एक इंटरव्यू में उनसे बातचीत में उनके पुराने वीडियो पर सवाल किया गया. वीडियो में वो एक क्लब में डांस करती नजर आ रही है.
लोगों ने उस वीडियो पर कई आपत्तिजनक कमेंट किए, जिसपर कंगना ने लोगों की मेंटैलिटी और उनको नीचा दिखाने की कोशिश के ऊपर भी बात की.
कंगना ने कहा- 'कुछ 10 साल पहले, एक यंगस्टर की तरह, मैं एक क्लब में डांस कर रही थी और अपने दोस्तों के साथ थी. तो लोगों ने कहा कि वो चाहती है उसके साथ कुछ खराब हो.'
'ये भी एक मानसिकता है कि वो चाह रही है कि उसके साथ कुछ हो. उसको वो चाहिए. क्यों? क्योंकि आप ये सब इंफॉर्मेशन अपने हिसाब से किसी दूसरी चीजों से इकट्ठा करते रहते है.'
'सबसे बड़ी बात ये है कि उसका अगर बॉडी का कोई पार्ट दिख रहा है तो वो आपको इनवाइट कर रही है. आप अपने हिसाब से ये इंफॉर्मेशन इकट्ठा करते हो कि वो मुझे बुला रही है.'
'ये जो मानसिकता है, वो हमारे देश की भी है. खासतौर पर एशियन देशों की. मैं ये नहीं कह रही कि बाकी देशों की नहीं होगी. उनकी भी है. ये बहुत आम मानसिकता है.'
कंगना की फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी लेकिन सेंसर बोर्ड की तरफ से इसको अभी मंजूरी नहीं मिली है. कुछ विवादों के चलते फिल्म की रिलीज को पोस्टपोन कर दिया है.