'मेरे कर्म मुझे डराते हैं...', फिल्म मेकर्स को धमकाती थीं कंगना रनौत, याद किए पुराने दिन

28 AUG

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस-सांसद कंगना रनौत आज मल्टीपल रोल्स निभा रही हैं. उनकी इमरजेंसी फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होने वाली है. 

जब कंगना ने दिखाए नखरे

लेकिन कभी कंगना एक डिमांड करने और नखरे दिखाने वाली डीवा हुआ करती थीं. वो मेकर्स को धमकाते हुए अपनी बातें मनवाया करती थीं. 

एक्ट्रेस ने अपने पुराने दिनों को याद किया और मैशेबल इंडिया को दिए इंटरव्यू में बताया कि अब उन्हें कैसा लगता है. क्योंकि वो भी एक फिल्म मेकिंग प्रोसेस से गुजर चुकी हैं. 

कंगना बोलीं- मैं हमेशा से ही बहुत सहानुभूति रखने वाली इंसान रही हूं. मुझे नकली लोग पसंद नहीं हैं. मुझे नकली लोगों से नफरत है. 

लेकिन एक लीडिंग एक्ट्रेस के तौर पर मैंने भी डिमांड्स किए हैं. लेकिन मुझे रिएलिटी चेक मिल गए थे.

कंगना ने कबूल करते हुए कहा- उस समय होटल रूम्स को लेकर मेरी बहुत सख्त मांगें होती थीं. अगर वो मांगें पूरी नहीं होतीं, तो मैं शूटिंग करने से मना कर देती थी. 

मेरे साथ भी यही हुआ. मेरा कर्म ही मुझे डराता है. वो कर्म मुझे परेशान करने के लिए वापस आ गया है. मैंने अपने भाई से कहा था कि ये मेरा कर्म है. 

हम भी कहते थे कि हमें ये खास होटल चाहिए, नहीं तो हम शूटिंग नहीं करेंगे. तो ये रिएलिटी चेक मुझे मिल चुका है. अब मैं भी नए नजरिए से सोचती हूं. 

कंगना ने अपने करियर की शुरुआत 2006 में फिल्म गैंगस्टर से की थी. इसके बाद उन्होंने मणिकर्णिका से 2009 में डायरेक्शन में कदम रखा था.