आमिर की बेटी के रिसेप्शन में छाईं कंगना, लगाए 'जय श्री राम' के नारे, दूल्हा-दुल्हन संग दिए पोज

14 JAN 2024

Credit: Kangana Ranaut

आमिर खान की बेटी आयरा खान और दामाद नूपुर शिखरे के वेडिंग रिसेप्शन में सितारों की महफिल सजी.

आयरा के रिसेप्शन में पहुंचीं कंगना

नीता-मुकेश अंबानी, सलमान खान, सुष्मिता सेन, जया बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी समेत कई बॉलीवुड हस्तियों ने अपने खास अंदाज से पार्टी में रौनक बढ़ाई. 

श्वेता तिवारी 

आयरा-नूपुर की खुशियों में बॉलीवुड की धाकड़ एक्ट्रेस कंगना रनौत भी शामिल हुईं. रिसेप्शन पार्टी में कंगना गॉर्जियस लहंगा चोली में पहुंचीं.

श्वेता तिवारी 

लहंगा चोली संग कंगना ने मोतियों का चोकर, ट्रेंडी नेकलेस और ईयररिंग्स पहनकर अपना लुक कंप्लीट किया.

श्वेता तिवारी 

माथे पर बिंदी, न्यूड ग्लोइंग मेकअप और मिलियन डॉलर स्माइल में कंगना की खूबसूरती पर फैंस अपना दिल हार बैठे.

श्वेता तिवारी 

पार्टी में पैपराजी को पोज देते हुए कंगना रनौत ने 'जय श्री राम' के नारे भी लगाए.

श्वेता तिवारी 

पैप्स ने कंगना से पूछा कि क्या वो 22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन के लिए अयोध्या जाएंगी? इसपर कंगना ने हां जवाब दिया. आयरा-नूपुर के वेडिंग रिसेप्शन से कंगना रनौत के फोटोज-वीडियोज वायरल हो रहे हैं.

श्वेता तिवारी 

कंगना ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी से फंक्शन की एक इनसाइड फोटो शेयर की है. एक्ट्रेस आमिर के बेटी-दामाद, समधन और एक्स वाइफ संग पोज देती नजर आईं.

श्वेता तिवारी