कंगना के खाने पर कोहराम, पूरे दिन में क्या खाती हैं एक्ट्रेस? कड़क चाय है पसंद

22 May 2024

Credit: Instagram

एक्ट्रेस से पॉलिटिशियन बनीं कंगना रनौत अपनी बेबाक राय रखने के लिये जानी जाती हैं. राजनीतिक माहौल में उनके खाने को लेकर भी चर्चा हो रही है.

कैसे फिट रहती हैं कंगना

हिमाचल के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कंगना पर गोमांस खाने का आरोप लगाया है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि 'हिमाचल प्रदेश देवी-देवताओं का पवित्र स्थल है.'

'यह देवभूमि है, जहां गोमांस का सेवन करने वाले चुनाव लड़ें, तो ये हमारी संस्कृति के लिये चिंता का विषय है.' उन्होंने ये भी कहा कि 'अगर यह बातें झूठ है तो कंगना किसी को लीगल नोटिस क्यों नहीं भेज रहीं.'

विपक्षी नेता के आरोपों का जवाब देते हुए कंगना ने कहा कि 'मैं गोमांस या किसी तरह के रेड मीट का सेवन नहीं करती हूं. मेरे बारे में झूठी और आधारहीन अफवाहें फैलाई जा रही हैं.'

'विपक्षी नेता हिमाचल की बेटी को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. अगर मैंने गोमांस खाया है, तो सबूत दीजिए.'

हालांकि, कंगना खुद भी फैन्स के साथ अपना डाइट चार्ट शेयर करती रहती हैं. जानते हैं कि एक्ट्रेस फिट रहने के लिये क्या खाती हैं.

इमरजेंसी की शूटिंग के दौरान अनुपम खेर उनके लिये घर से खास तौर पर कढ़ी-चावल बनवाकर लाये थे. कढ़ी-चावल के साथ आलू की सब्जी और बैगन का भरता भी था.

अनुपम खेर ने बताया कि कंगना का कढ़ी-चावल खाने का मन था. इसलिये वो उनके लिये कढ़ी-चावल बनवाकर लाये. एक्टर के घर का कढ़ी-चावल खाकर कंगना का मन खुश हो गया था.

पिछले साल कंगना रनौत की फिल्म चंद्रमुखी 2 रिलीज हुई थी. फिल्म के प्रमोशन के लिये एक्ट्रेस कई दिनों तक चेन्नई में रही थीं. इस दौरान उन्होंने ट्विटर पर खाते हुए एक फोटो शेयर की थी. 

फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि मुझे साउथ इंडियन खाना पसंद है. मैं कई दिनों तक इसे खाकर रह सकती हूं. लेकिन कभी-कभी वीकेंड पर बंगाली और राजस्थानी खाना भी खाती हूं. 

कुछ साल पहले कंगना ने ट्विटर पर अपने दिनभर की डाइट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि वो सुबह से लेकर रात तक क्या-क्या खाती हैं.

कंगना अपने दिन की शुरुआत एक ग्लास पानी से करती हैं. कभी-कभी वो सुबह-सुबह कड़क चाय भी पी लेती हैं. इसके बाद वो सोक्ड (रात में भीगे हुए) बादाम और किशमिश खाती हैं.

एक्ट्रेस ने बताया कि वो अपनी डाइट को लेकर बहुत ज्यादा फैंसी नहीं हैं. वो बचपन से अपनी मां के साथ का बना हुआ खाना खाती रही हैं. चाय और कॉफी उनके लिये अच्छी नहीं है. 

कंगना लंच में अधिकतर दाल, सब्जी और चावल खाना पसंद करती हैं. कभी-कभी कढ़ी-चावल खा लेती हैं. 

लंच में उन्हें खाने के साथ दही जरूर चाहिये होता है. कंगना दाल और सब्जी में नींबू निचोड़कर खाना पसंद करती हैं.

एक्ट्रेस का कहना है कि वो दिन में नारियल पानी भी पीती हैं. फिट रहने के लिये जूस और ढेर सारे फ्रूट्स भी खाती हैं.

एक्ट्रेस ने ये भी मेंशन किया कि वर्कआउट के हिसाब से उनकी डाइट बदली भी जाती है. बाकी कंगना सच में क्या खाती हैं, ये तो सिर्फ वही जानती हैं. 

कंगना रौनत ने 'क्वीन', 'काइट्स', 'राज', 'फैशन' और 'तनु वेड्स मनु' जैसी बेहतरीन बॉलीवुड मूवीज में काम किया है.

लोकसभा इलेक्शन में वो हिमाचल मंडी से बीजेपी की ओर चुनाव लड़ रही हैं.