30 Aug 2024
Credit: Instagram
फिल्म 'इमरजेंसी' रिलीज होने से पहले कंगना रनौत एग्रेसिवली इसके प्रमोशन में जुटी हैं. मूवी 6 सितंबर को रिलीज होगी.
कंगना ने Mashable India से बातचीत में बताया कि वो ऐसी इंसान नहीं हैं जो एक्स बॉयफ्रेंड्स के साथ संपर्क में रहें.
एक्ट्रेस ने तलाक के बाद एक्स पार्टनर संग फ्रेंडली रिलेशन रखने वालों पर भी कमेंट किया. यूजर्स का मानना है कंगना ने ऋतिक रोशन पर तंज कसा है.
कंगना से पूछा गया क्या वो अपने किसी एक्स के साथ टच में हैं? वो बोलीं- मैं उस टाइप की नहीं हूं. एक्स बॉयफ्रेंड्स के साथ तो मैं कभी टच में नहीं रही हूं.
मैं बहुत पारंपरिक हूं. उन लोगों में से नहीं हूं कि तलाक लेकर, ''हैलो डार्लिंग, तुम यहां हो, मैं तुम्हें मिस कर रहा था'' बोलूं.
कंगना ने हंसते हुए पूछा- अगर इतना ही था तो फिर तलाक क्यों लिया? एक्ट्रेस का कमेंट सुनकर लोगों को लगता है उन्होंने एक्स ऋतिक के लिए ये बात कही है.
मालूम हो, ऋतिक और कंगना कभी रिलेशन में थे. उनका बुरा ब्रेकअप हुआ. एक्टर का पत्नी सुजैन संग तलाक हो चुका है.
लेकिन शादी खत्म होने के बाद भी वो और सुजैन अच्छे दोस्त हैं. अक्सर वे अपने नए पार्टनर के साथ मिलते हैं, पार्टी करते हैं.
ऋतिक एक्ट्रेस सबा आजाद संग रिश्ते में हैं. वहीं सुजैन एक्टर अरसलान गोनी को डेट कर रही हैं. दोनों मूव ऑन कर चुके हैं.