सलमान संग कंगना का है खास बॉन्ड, एक्टर ने ऑफर की बड़ी फिल्में, फिर क्यों कर दीं रिजेक्ट?

24 अगस्त 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

कंगना रनौत अपनी नई फिल्म 'इमरजेंसी; के प्रमोशन में बिजी हैं. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उन्होंने सलमान खान की दो बड़ी फिल्मों को रिजेक्ट किया था.

कंगना ने रिजेक्ट की फिल्में

काफी वक्त पहले कंगना रनौत ने दावा किया था कि वो बॉलीवुड को बायकॉट कर रही हैं. अब उन्होंने खुलासा किया है कि सलमान खान की दया उनपर रही है.

सिद्धार्थ कानन संग बातचीत में कंगना ने कहा, 'सलमान ने मुझे बजरंगी भाईजान में एक रोल दिया था. मैंने कहा था- ये क्या रोल दिया है? उन्होंने फिर मुझे सुल्तान ऑफर की थी.'

'मैंने वो भी नहीं किया. उन्होंने मुझसे पूछा था- अब आगे मैं तुम्हें क्या ही ऑफर करूं? सलमान बहुत दयालु हैं. वो मुझसे बात करते रहते हैं.'

'वो इमरजेंसी देखने के लिए भी उत्साहित हैं. हमारा एक कॉमन फ्रेंड है. तो उन्होंने उसको भेजा था कि जाओ और देखो उसने क्या फिल्म बनाई है. फिर उन्होंने मुझे कॉल किया और कहा- ये अच्छी फिल्म है.

एक्ट्रेस ने आगे बताया, 'मैंने सलमान को जवाब दिया था कि आपको फिल्म के वारे में पता है लेकिन आपने इसे खुद नहीं देखा है. इस तरह का बॉन्ड हम दोनों शेयर करते हैं.'

कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसमें उन्हें भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में देखा जाएगा.