30 अगस्त 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
कुछ ही दिन में कंगना रनौत अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' के साथ सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं. इसका जोरदार प्रमोशन एक्ट्रेस इन दिनों कर रही हैं.
कंगना ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में करण जौहर को लेकर बात की है. लंबे वक्त से कंगना रनौत करण जौहर को बॉलीवुड का माफिया और अपनी जिंदगी का विलेन बताती आ रही हैं.
करण के चैट शो 'कॉफी विद करण' के एपिसोड में कंगना रनौत ने सबसे पहले ये बात कही थी. इसके बाद दोनों के बीच जंग शुरू हुई, जो आज तक जारी है.
लल्लनटॉप संग इंटरव्यू में कंगना से पूछा गया की क्या उनकी बायोपकि में करण जौहर विलेन होंगे? इसपर एक्ट्रेस काफी फनी जवाब दिया.
एक्ट्रेस ने कहा, 'अब तो मेरी बायोपिक बड़ी होगी. अब ऐसे छोटे-मोटे, लोकल जैसे लोग उसमें विलेन नहीं बनेंगे. उसको (करण जौहर) अब छोटा विलेन बनाएंगे.'
कंगना से ये भी पूछा गया कि 'कॉफी विद करण' के एपिसोड की शूटिंग के बाद क्या हुआ था. उन्होंने कहा, ''करण जौहर को अपनी करतूतें पता हैं.'
कंगना रनौत ने आगे कहा, 'वो बहुत चालू हैं. उन्होंने उस वक्त ठान लिया था कि वो मुझसे इसका बदला लेंगे. पर कोई बात नहीं वो भी एक वक्त था.'
कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी', 6 सितंबर को रिलीज होगी. इस फिल्म में उन्हें भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल निभाते देखा जाएगा. फिल्म में अनुपम खेर और श्रेयस तलपड़े भी हैं.