31 DEC 2024
Credit: Yogen Shah
कंगना रनौत की इमरजेंसी फिल्म तमाम विवादों से निपटने के बाद फाइनली 17 जनवरी 2025 को रिलीज के लिए तैयार है. एक्ट्रेस अब इसके प्रमोशन में जुट गई हैं.
कंगना फिल्म के प्रमोशन के लिए बिग बॉस 18 के हाउस में जा पहुंचीं. लेकिन यहां भी वो अपने राउडी अंदाज में कंटेस्टेंट्स की बैंड बजाती दिखीं.
कंगना सेट के बाहर स्पॉट हुई जहां पैप्स से बातों बातों में उन्होंने बताया कि वो घर के अंदर क्या-क्या कर के आई हैं?
कंगना से जब पूछा गया कि इमरजेंसी टास्क हुआ कि नहीं? तो बोलीं- बड़े नाटक किए इन लोगों ने. बड़े उत्पात मचाए उन लोगों ने.
मैंने अंदर जाकर असली डिक्टेटरशिप दिखाई है. क्लास लगाई है. अब मैं कुछ खा लूं. मैंने कुछ खाया नहीं सुबह से.
कंगना इस दौरान विंटेज वाइब में नजर आईं. उन्होंने रेट्रो इंस्पायर्ड गोल्डन को-ऑर्ड सेट को हाई पोनीटेल और न्यूट्रल मेकअप लुक के साथ कम्प्लीट किया था.
खबर है कि कंगना के दिए टास्क के दौरान करणवीर मेहरा और रजत दलाल आपस में भिड़ गए, जिसके बाद एक्ट्रेस ने सजा के तौर पर घर का आधा राशन वापस ले लिया.
वैसे ये पहली बार नहीं है जब कंगना बिग बॉस के सेट पर आई हों. इससे पहले वो तेजस फिल्म का प्रमोशन करने BB17 के सेट पर सलमान खान संग स्टेज शेयर कर चुकी हैं.
कंगना की इमरजेंसी फिल्म भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की बायोपिक है. ये एक्ट्रेस की होम प्रोडक्शन फिल्म है, इसे उन्होंने खुद डायरेक्ट भी किया है.