संसद में कंगना की सेल्फी, एक फ्रेम में दिखे मनोज तिवारी-अरुण गोविल और क्वीन 

27 June 2024

Credit: Instagram

एक्ट्रेस कंगना रनौत को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है. हाल ही में एक्ट्रेस ने मंडी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की.

संसद में कंगना की सेल्फी 

बड़े पर्दे से एक्ट्रेस अब संसद तक पहुंच चुकी हैं. बीते दिनों सोशल मीडिया पर उनका चिराग पासवान संग एक वीडियो वायरल हुआ था.

वीडियो में वो और चिराग पासवान संसद की दहलीज पर मुस्कुराते नजर आए. वहीं अब एक्ट्रेस ने संसद से सेल्फी शेयर की है.

तस्वीर में वो मनोज तिवारी और अरुण गोविल संग मुस्कुराती दिख रही हैं. 

कंगना ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा- संसद में कलाकार. नई जगह पर जाने-पहचाने चेहरों को देखकर खुश हूं. 

मनोज तिवारी और अरुण गोविल संग क्लिक की हुई फोटो में उन्होंने ऐ राजा जी गाना भी लगाया है. कंगना की पोस्ट बता रही है कि वो नए सफर से काफी खुश हैं. 

एक्ट्रेस के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें, तो उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'इमरजेंसी' 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.