5 फरवरी 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
एक्ट्रेस कंगना रनौत, एक्टर और बीजेपी एमपी होने के साथ-साथ बिजनेस ओनर भी हो गई हैं. उन्होंने पहाड़ों में अपना कैफे खोल लिया है.
कंगना ने 'द माउंटेन स्टोरी' नाम के अपने कोजी कैफे की पहली झलक भी दी है. एक्ट्रेस ने इसके इंटीरियर की वीडियो शेयर करते हुए बताया कि ये कैफे उनकी बचपन की यादों से प्रेरित है.
वीडियो में आप कैफे के खूबसूरत इंटीरियर और स्वादिष्ट खाने की झलक देख सकते हैं. इसमें आउटडोर सिटिंग का भी ऑप्शन है, जिससे आप हिमालय के जबरदस्त व्यू को एन्जॉय कर सकते हैं.
कैफे के अंदर खूबसूरत डेकोरेशन की गई है. यहां एक फायर प्लेस भी है, जो जगह को एक्स्ट्रा कोजी बनाता है. साथ ही स्टाफ को हिमाचली टोपी पहने देखा जा सकता है.
यहां कंगना रनौत ऑथेनिक हिमाचली थाली परोसने वाली हैं. इसके अलावा कूकीज और पिज्जा-पास्ता जैसी दिशेज भी मिलेंगे. कंगना ने कहा कि खाना उनकी मां के हाथ के खाने से प्रेरित है.
'द माउंटेन स्टोरी' कैफे का उद्घाटन 14 फरवरी को वैलेंटाइन्स डे के दिन होने वाला है. वीडियो को शेयर करते एक्ट्रेस ने लिखा, 'बचपन का सपना पूरे हो रहा है. मेरा छोटा-सा कैफे हिमालय की गोद में.'
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो कंगना रनौत को फिल्म 'इमरजेंसी' में पिछली बार देखा गया था. इस फिल्म में उन्होंने भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल निभाया था.