कंगना ने खोली बॉलीवुड की पोल, कैसे बिहेव करते हैं हीरो? बोलीं- घर बुलाते हैं फिर...

17 SEPT

Credit: Instagram

कंगना रनौत अपनी बेबाक राय देने के लिए फेमस हैं. वो बॉलीवुड पर निशाना साधने, एक्टर्स की पोल खोलने का मौका नहीं छोड़ती हैं.

कंगना ने क्या कहा

एक बार फिर कंगना ने इंडस्ट्री के काले सच से सबको रूबरू कराया है. उनका कहना है इंडस्ट्री में फीमेल मेंबर्स को असॉल्ट किया जाता है.

न्यूज 18 के इवेंट में कंगना ने सोसायटी में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई. उनका दावा है कि बॉलीवुड के एक्टर्स फीमेल मेंबर्स का शोषण करते हैं.

वो कहती हैं- क्या आप जानते हैं ये हीरो कैसे महिलाओं को असॉल्ट करते हैं? वो उन्हें डिनर पर बुलाते हैं, मैसेज करते हैं, घर आने को कहते हैं.

कोलकाता रेप और मर्डर केस को देखो. रेप को लेकर मिलने वाला धमकियों को देखा. हम जानते हैं महिलाओं की इज्जत नहीं करते. फिल्म इंडस्ट्री भी अलग नहीं है.

कॉलेज के लड़के फीमेल्स पर कमेंट करते हैं. फिल्म के हीरोज भी इससे अलग नहीं हैं. वो भी ऐसा करते हैं. हम जानते हैं महिलाओं को वर्कप्लेस में कैसे ट्रीट किया जाता है.

सरोज खान जी से भी एक बार रेप और सेक्सुअल असॉल्ट के बारे में पूछा गया था. तब उन्होंने कहा था- रेप तो करते हैं पर रोटी भी देते हैं.

वर्कफ्रंट पर कंगना की फिल्म इमरजेंसी अपनी रिलीज का रास्ता देख रही है. फिल्म का सेंसर सर्टिफिकेट रोक दिया गया था. इसलिए रिलीज टली.

मूवी में कंगना रनौत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल प्ले किया है. फिल्म को लेकर सिख संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया है.