28 Aug 2024
Credit: Instagram
एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी पर बवाल हो रहा है. राजनीतिक गलियारों में भी खूब हल्ला हो रहा है.
कई सिख संगठन ने कंगना की फिल्म पर बैन लगाने की मांग की है. कंगना को खुलेआम जान से मारने की धमकी भी मिली है.
विक्की थॉमस सिंह नाम के व्यक्ति ने वीडियो जारी कर रहा- अगर खालिस्तानी नायक जरनैल सिंह भिंडरावाले को आतंकवादी दर्शाया गया है, तो याद रखें कि इंदिरा गांधी के साथ क्या हुआ था?
''सतवंत सिंह और बेअंत सिंह कौन थे? हम संतजी को अपना सिर अर्पित करेंगे, और जो सिर अर्पित कर सकते हैं, वो अपना सिर भी काट सकते हैं."
आज तक को दिए इंटरव्यू में कंगना ने इस धमकी पर रिएक्ट किया है. उनका कहना है ऐसी धमकियों से वो डरने वाली बिल्कुल नहीं हैं.
कंगना ने कहा- मुझे डरा नहीं सकते. इस देश की आवाज को मैं मरने नहीं दे सकती. ये लोग मुझे धमका ले, गोलियां मार ले. मैं नहीं डरने वाली, ये गुंडाराज नहीं चलेगा.
फिल्म का विरोध करने वालों से कंगना का कहना है वो इसकी रिलीज का इंतजार करें. फिल्म फैक्ट्स पर आधारित है, जो पब्लिक डोमेन है वही बताया गया है.
'इमरजेंसी' 6 सितंबर को रिलीज होगी. इसमें उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल प्ले किया है. परेश रावल, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी भी अहम रोल में हैं.