कंगना को महिला जवान ने मारा थप्पड़, फूटा बहन रंगोली का गुस्सा, बोलीं- रीढ़ की हड्डी...

6 June 2024

Credit: Kangana Ranaut

कंगना रनौत को चंदीगढ़ एयरपोर्ट पर एक महिला जवान ने थप्पड़ जड़ दिया. जिसके बाद खूब हंगामा हुआ. कहा गया कि कंगना ने किसानों पर एक गलत टिप्पणी कर दी थी, जिसके बाद महिला जवान ने ये किया. 

गुस्से में रंगोली

कंगना ने एक वीडियो जारी कर कहा कि वो सुरक्षित हैं. उन्हें चोट तो नहीं लगी है, लेकिन पंजाब में जितने भी खालिस्तानी लोग हैं, वो उन्हें टारगेट कर रहे हैं. 

कंगना के इस वीडियो को री-शेयर करते हुए बहन रंगोली का गुस्सा फूटा. उन्होंने पोस्ट में लिखा- खालिस्तोनियों बस यही औकात है तुम लोगों की. 

"पीछे से प्लान करना और अटैक करना. लेकिन मेरी बहन की रीढ़ की हड्डी मजबूत है. स्टील की बनी है. उसको आप किसी भी तरह तोड़ नहीं पाओगे."

"वो अपने बूते पर इस स्थिति को हैंडल कर लेगी. पर पंजाब तेरा क्या होगा किसानों का आंदोलन, खालिस्तोनियों का अड्डा था. एक बार और ये बात साबित हो चुकी है."

"ये एक बहुत बड़ी सिक्योरिटी की गलती रही. इस तरह से नहीं होना चाहिए था. हम सभी को इसके खिलाफ आवाज उठानी होगी."

बता दें कि कंगना ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद महिला जवान को सस्पेंड कर दिया गया है. नौकरी उनकी खतरे में आ गई है.