थप्पड़ कांड के बाद कंगना की च‍िंता- पंजाब में बढ़ रहा आतंकवाद, कैसे होगा हैंडल?

6 JUNE 2024

Credit: iNSTAGRAM

एक्ट्रेस-पॉलिटिशियन कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थप्पड़ पड़ने का मामला सामने आया. इसके बाद उन्होंने अपना बयान जारी कर चिंता जताई है.

कंगना का बयान

कंगना ने वीडियो जारी कर पंजाब में आतंकवाद बढ़ने की बात कही और इस पर कन्सर्न जताते हुए कहा कि इसे हम कैसे संभालेंगे.

कंगना बोलीं- मैं बिल्कुल सेफ हूं. ठीक हूं. आज जो चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुआ वो सिक्योरिटी चेक के साथ में हुआ. 

मैं वहां सिक्यौोरिटी चेक कर के जैसे ही निकली, दूसरे केबिन में जो महिला थी उसने मेरे वहां से क्रॉस करने का इंतजार किया और साइड से आकर मेरे फेस को हिट किया.

और गालियां भी देने लगीं, तो जब मैंने उनसे पूछा कि उन्होंने ऐसा क्यों किया तो वो बोलने लगी कि वो किसान आंदोलन को सपोर्ट करती हैं. 

लेकिन मेरा कन्सर्न है कि जो आतंकवाद और उग्रवाद पंजाब में बढ़ रहा है, उसे हम कैसे हैंडल करेंगे?  

दरअसल, एक वीडियो वायरल हुआ जहां एक्ट्रेस थप्पड़ पड़ने के बाद CISF कॉन्स्टेबल से बहसबाजी करती भी दिखीं. वहीं उनकी टीम बीच-बचाव करती नजर आई. 

महिला CISF कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर ने कंगना को सिक्योरिटी चेक से जाते हुए थप्पड़ मारा. इसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया गया. 

कॉन्स्टेबल का भी वीडियो सामने आया जहां वो बोलती दिखीं- कंगना कहती थी 100-100 रुपए में किसान आंदोलन में महिलाएं बैठी हैं. उस वक्त मेरी मां किसान आंदोलन में जाती थीं.