10 Seot
Credit: Instagram
कंगना रनौत ने अपना पाली हिल वाला वो घर बेच दिया है जिसपर कभी महाराष्ट्र सरकार का बुलडोजर चला था.
रिपोर्ट्स की माने तो, ये प्रॉपर्टी 32 करोड़ रुपये में बेची गई है. इससे कंगना ने भारी प्रॉफिट कमाया है.
कंगना ने कुछ समय पहले ही इसे सेल के लिए ओपन किया था. एक्ट्रेस ने 2017 में इस घर को 20.7 करोड़ रुपये में खरीदा था.
लेकिन अब ये घर 32 करोड़ रुपये में बिका है, मतलब कंगना को सीधे 12 करोड़ का प्रॉफिट हुआ है.
इसी बंगले में कंगना का मणिकर्णिका फिल्म्स का ऑफिस हुआ करता था. इसके बैनर तले मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी फिल्म बनाई गई थी.
हालांकि कंगना ने तो इसे बेचने की कोई वजह नहीं बताई थी लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक इस प्रॉपर्टी पर 27 करोड़ का लोन था. जिस वजह से इसे बेचना जरूरी हो गया था.
कंगना का ये घर तब चर्चा में आया था जब बीएमसी ने इसे अवैध निर्माण घोषित किया था और तोड़फोड़ की थी.
मुंबई कॉर्पोरेशन ने इसे आधा तोड़ दिया था. इसके बाद बॉम्बे हाई कोर्ट ने कंगना के पक्ष में फैसला सुनाया था और इसे पूरा तोड़ने से बचाया.
कंगना पहले इसी घर में रहा भी करती थीं, लेकिन अब वो संसदिय काम की वजह से हिमाचल प्रदेश से मुंबई ट्रैवल करती रहती हैं.