पहली फिल्म के बाद फेमस हुईं कंगना, मिली इतनी तारीफें, छोड़ना पड़ा देश 

31 अगस्त 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बड़े बयानों के लिए जानी जाती हैं. इन दिनों अपनी नई फिल्म 'इमरजेंसी' का प्रमोशन कर रहीं कंगना ने बताया कि उन्होंने एक वक्त पर देश छोड़ा दिया था.

कंगना को छोड़ना पड़ा देश

लल्लनटॉप संग बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने कहा- एक वक्त पर उनकी एक्टिंग की इतनी तारीफ हो रही थीं कि उन्हें देश छोड़कर अमेरिका शिफ्ट होना पड़ा था.

उन्होंने कहा, '2004 में मैं इंडस्ट्री में आई. उसके बाद लोग मुझे कहने लगे कि तू इतनी अच्छी एक्ट्रेस है कि बॉलीवुड में तेरा कुछ नहीं होने वाला.'

'उन लोगों की ये बातें सुन-सुन कर मैं इतना तंग आ गई थी कि मैं अमेरिका चली गई थी. मैं 2009 में अमरेका चली गई. वहां जो रोल मिल रहे थे. वो रोल कर रही थी.'

'इस देश ने मेरी उल्टी कर दी. मैंने अमेरिका में घर ले लिया. उस टाइम पर अच्छे लोगों की उल्टी की जाती थी. मुझे लोगों ने ऐसा कहा कि मैं इतनी अच्छी एक्ट्रेस हूं कि मेरा यहां कुछ भी नहीं हो सकता.'

'मुझे एक बहुत बड़े हीरो ने भी कहा कि मैं बहुत अच्छी एक्टर हूं. क्या करोगी यहां रहकर. क्या बनोगी, कटरीना?' हालांकि बहुत पूछने के बाद भी कंगना ने ये नहीं बताया कि उनकी ये तारीफ किस एक्टर ने की.

उन्होंने आगे कहा, 'मुझे किसी ने रोका नहीं. किसी ने मुझसे नहीं कहा कि आप चली जाएंगी तो इंडस्ट्री की बहुत बड़ी एक्ट्रेस चली जाएगी. किसी ने मुझे नहीं रोका.'

'लेकिन एशियन फेस के साथ मेरा हॉलीवुड में क्या ही होता. इसलिए मैंने सोचा फिल्ममेकर बन जाती हूं. फिर मैंने शॉर्ट फिल्म बनाई.'

'एक ऑस्ट्रेलियन राइटर के साथ एक फिल्म लिखी. उसी टाइम पर मैंने क्वीन फिल्म की. मगर वो 2014 में आई. फिर वो फिल्म सैलाब ले आई.'

कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी', 6 सितंबर को रिलीज होगी. इस फिल्म में उन्हें भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल निभाते देखा जाएगा.