बॉलीवुड की धाड़क क्वीन कंगना रनौत की फिल्म 'तेजस' 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म से एक्ट्रेस को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन...
Credit: Credit name
तेजस बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू चलाने में कामयाब नहीं हो पा रही है. खराब ओपनिंग के बाद दूसरे दिन भी फिल्म की कमाई निराशाजनक रही है.
Credit: Credit name
कंगना की तेजस ने पहले दिन सिर्फ 1.25 करोड़ रुपये की ही कमाई की थी. अब दूसरे दिन की रिपोर्ट भी सामने आ गई है.
Credit: Credit name
Sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरे दिन भी तेजस का कलेक्शन 1.25 रुपये ही रहा है. दो दिन में तेजस ने सिर्फ 2.5 करोड़ रुपये ही कमाए हैं.
Credit: Credit name
तेजस 2 दिन में 3 करोड़ रुपये का कलेक्शन भी अपने नाम नहीं कर पाई. फिल्म की निराशाजनक कमाई को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि तेजस के लिए बजट निकालना भी मुश्किल हो गया है.
Credit: Credit name
फिल्म की कमाई के आंकड़े को देखकर लग रहा है कि 'तेजस' का प्रमोशन और कंगना का जादू फिल्म के लिए फायदेमंद साबित नहीं हुआ है.
Credit: Credit name
तेजस दर्शकों को थिएटर तक खींचने में कामयाब नहीं हो पाई. दर्शकों ने फिल्म को नकार दिया है.
Credit: Credit name
फिल्म की बात करें तो इसे क्रिटिक्स और जनता से मिस्क्ड रिस्पॉन्स मिला है. लेकिन कमाई के मामले में फिल्म उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी है.
Credit: Credit name
तेजस में कंगना इंडियन एयरफोर्स की पायलट बनीं हैं, जो अपने देश को दुश्मनों से बचाने के लिए जान की बाजी लगा देती हैं.
Credit: Credit name
कंगना रनौत के अलावा फिल्म 'तेजस' में अंशुल चौहान, वरुण मित्रा, आशीष विद्यार्थी और विशाख नायर भी अहम रोल में हैं. वैसे आपने कंगना की तेजस देखी या नहीं?
Credit: Credit name