'चुनाव जीती तो बॉलीवुड छोड़ दूंगी', 18 साल से इंडस्ट्री में कायम कंगना, राजनीति की बनेंगी क्वीन?

4 JUNE 2024

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अब राजनीति के मैदान में उतर चुकी हैं. 4 जून को उनकी किस्मत का फैसला आना है. 

क्वीन कंगना 

ऐसे में उनपर दबाव होना लाजिमी है, वो भी तब जब एक्ट्रेस ने ऐलान किया हो कि वो चुनाव जीत गईं तो बॉलीवुड छोड़ देंगी. 

कंगना हिमाचल प्रदेश के मंडी से चुनाव लड़ रही हैं. आजतक से बातचीत में एक्ट्रेस ने बताया था कि वो एक ही काम करना चाहती हैं. 

कंगना ने कहा था- मैं फिल्मों में भी पक जाती हूं, मैं रोल भी करती हूं, निर्देशन भी करती हूं. अगर मुझे राजनीति में संभावना दिखती है.

अगर लोग मुझसे जुड़ रहे हैं तो फिर में राजनीति ही करूंगी. आईडियली में एक ही काम करना चाहूंगी.  मैं अगर मंडी से जीत जाती हूं तो फिर मैं राजनीति ही करूंगी.  

लेकिन सवाल ये है कि कंगना क्या सही में अपने बॉलीवुड करियर को छोड़ पाएंगी? जिस करियर ने उन्हें ऐसी पहचान दिलाई है. क्या वो उसे छोड़ पॉलिटिक्स की भी क्वीन बन पाएंगी?

कंगना ने 2006 में गैंगस्टर फिल्म से अपने करियर की सुपरहिट शुरुआत की थी. 18 साल के लंबे करियर को छोड़ क्या वो सच में अपनी नई पहचान बना पाएंगी?

कंगना ने अपने फिल्मी करियर में लगभग 42 फिल्में की हैं. इससे उन्होंने करोड़ों कमाए हैं. हलफनामे में उन्होंने अपनी नेटवर्थ 90 करोड़ तक बताई है. 

कंगना ने चार नेशनल अवॉर्ड जीते हैं. फैशन- बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस, क्वीन, तनु वेड्स मनु, मणिकर्णिका और पंगा के लिए बेस्ट एक्ट्रेस. 

अपने दिए फायर बोल के बावजूद कंगना को हिंदी सिनेमा में योगदान देने के लिए भारत सरकार की ओर से पद्मश्री सम्मान भी दिया जा चुका है. 

कंगना रनौत का खुद का मणिकर्णिका नाम से प्रोडक्शन हाउस भी है. इस बैनर तले वो इमरजेंसी फिल्म का निर्माण भी कर रही हैं. इससे पहले टीकू वेड्स शेरू रिलीज कर चुकी हैं.