Kangana 2ITG 1737169631028

सद्गुरु ने देखी 'इमरजेंसी', कंगना ने पैर छूकर लिया आशीर्वाद, अनुपम खेर ने जोड़े हाथ, Video

AT SVG latest 1

18 JAN

Credit: Instagram

emergency posterITG 1733465760677

बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिक्स्ड रिव्यू मिल रहे हैं.

कंगना ने सद्गुरु के छुए पैर

Kangana 10ITG 1737169647956

फिल्म रिलीज के साथ 17 जनवरी को कंगना ने 'इमरजेंसी' की मुंबई के जूहु के पीवीआर स्पेशल स्क्रीनिंग भी रखी थी. इस दौरान कंगना की फिल्म देखने आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु भी पहुंचे. 

Kangana 5ITG 1737169640746

सद्गुरु जग्गी वासुदेव का कंगना रनौत और अनुपम खेर ने हाथ जोड़कर शानदार अंदाज में स्वागत किया. इस दौरान कंगना रनौत, सद्गुरु के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लेती हुई भी नजर आईं.

सद्गुरु के पैर छूकर आशीर्वाद लेने के साथ कंगना ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता भी दिया. सद्गुरु के पैर छूते हुए कंगना रनौत के फोटोज और वीडियोज इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं. फैंस एक्ट्रेस के संस्कारों की तारीफ कर रहे हैं. 

Kangana 1ITG-1737169633257

Kangana 1ITG-1737169633257

Kangana 1ITG 1737169653621

कंगना स्क्रीनिंग में साड़ी पहने दिखाई दीं. उन्होंने ओपन हेयर और ग्लोइंग मेकअप के साथ अपना लुक कंप्लीट किया. इस लुक में वो काफी स्टनिंग लगीं

Kangana 12ITG 1737169650815

सद्गुरु से मिलकर कंगना और अनुपम खेर दोनों ही काफी खुश नजर आए. ब्लैक सूट-बूट में अनुपम खेर भी खूब जंचे.

kangana 3ITG 1736319203207

कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' की बात करें तो इसमें एक्ट्रेस ने भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल प्ले किया है. 

Kangana 2ITG 1737169634699

कंगना के अलावा फिल्म में अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े जैसे कलाकार भी नजर आ रहे हैं.