कभी खेतों में-कभी जंगल में कराया फोटोशूट, इस एक्ट्रेस को पहचानना मुश्किल

9 Oct 2024

Credit: Kangana Ranaut

एक्ट्रेस कंगना रनौत भले ही राजनीति में उतर चुकी हों, लेकिन सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. फिल्मों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं.

कंगना का दिखा स्वैग

कंगना की फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज टलने के बाद थिएटर्स में आने को वो तैयार है, पर कुछ कट्स के बाद. कंगना, सोशल मीडिया पर फैन्स को अपडेट् देती रहती हैं.

इस बार उन्होंने अपने फैन्स को कुछ पर्सनल लाइफ से जुड़ा अपडेट दिया है. कंगना ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो अलग-अलग पहलुओं पर हैं, लेकिन अपने आप में उनके बारे में जानना दिलचस्प है. 

कंगना ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो सिर्फ 2-3 साल की उम्र में नजर आ रही हैं. कंगना ने लिखा है कि मुझे दादी मंदिर लेकर जाती थीं और कहती थीं कि भगवान से भैया मांगो. 

"मुझे इसका मतलब नहीं पता था, लेकिन मैं पूरी शिद्दत के साथ भैया मांगती थी और प्रार्थना करती थी. आज मेरे पास भाई है, जिसको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं."

कंगना ने एक फोटो और शेयर की है, जिसमें बड़ी बहन रंगोली, भाई को केक खिलाती नजर आ रही हैं. बैकग्राउंड में कंगना काफी खुश दिख रही हैं. 

तीसरी फोटो में कंगना, भाई अक्षत को केक खिलाती और गिफ्ट देती नजर आ रही हैं. घर पर बर्थडे का बड़ा सेलिब्रेशन रखा गया था.

कंगना ने एक फोटो शेयर की, जिसमें वो झाड़ियों के बीच पोज देती नजर आ रही हैं. कंगना ने लिखा- मैं जब पुरानी तस्वीरें देखती हूं तो खूब हंसती हूं. 

"मैंने अपनी सेविंग्स से एक कैमरा खरीदा था. पापा हमें जब भी बाहर लेकर जाते थे और गाड़ी रोकते थे तो मैं कैमरे से फोटो क्लिक कराने के लिए फट से खड़ी हो जाती थी और पोज देती थी."

"जब भी मुझे पढ़ाई करने के लिए कहा जाता था तो मैं खुद को रूम में लॉक करती थी और मेकअप करके, बाल बनाकर कैमरे में पोज करने लगती थी."

"मेरे से कहा जाता था कि पीछे गार्डन से तोड़कर सब्जियां ले आओ तो मैं आती थी और पोज देने लगती थी. पीछे खड़े गांव के बच्चे देखो मुझे कैसे देख रहे हैं."

"मेरे अंदर का डायरेक्टर तो आपको दिख ही रहा होगा. शीशे में मेरी परछाई दिख रही है. देखो, कितना अच्छा पोज है ये."