फ्लॉप फिल्मों से परेशान कंगना! द्वारकाधीश मंदिर जाकर दूर हुईं चिंताएं, लिखा- मन स्थिर हुआ

3 Nov 2023

Credit: Instagram

कंगना रनौत के करियर का इस वक्त डाउनफॉल चल रहा है. पिछले 8 सालों में उनकी 10 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर सक्सेस नहीं देखी है.

द्वारकाधीश मंदिर गईं कंगना

Credit: Instagram

हालिया रिलीज फिल्म तेजस भी अच्छा नहीं कर पाई. मूवी को दर्शक नहीं मिल रहे हैं. कंगना का फाइटर पायलट बनकर स्क्रीन पर आना भी ऑडियंस को इंप्रेस नहीं कर पाया.

तेजस के बॉक्स ऑफिस डिजास्टर से कंगना परेशान हैं. इसलिए वो द्वारकाधीश मंदिर में भगवान के दर्शन करने गईं. ताकि उनके मन को शांति मिल सके.

कंगना ने इंस्टा पर द्वारकाधीश मंदिर के दर्शन करते हुए फोटो शेयर की हैं. साड़ी में सजी धजी कंगना स्टनिंग लगीं. लेकिन उनके चेहरे पर चिंता साफ झलकी.

एक्ट्रेस ने बताया कैसे वो कई दिनों से बेचैन थीं. ऐसे में द्वारकाधीश के दर्शन करने के बाद उनके मन को शांति मिली है. वो अब पहले से अच्छा महसूस कर रही हैं.

कंगना अपनी परेशानी को बताते हुए लिखती हैं- कुछ दिनों से हृदय बहुत व्याकुल था, ऐसा मन हुआ कि द्वारकाधीश के दर्शन करूं.

श्री कृष्ण की इस दिव्य नगरी द्वारका में आते ही, यहां की धूल मात्र के दर्शन से ऐसा लगा कि मेरी सारी चिंताएं टूट कर मेरे कदमों में गिर गई हों.

''मेरा मन स्थिर हो गया और अनंत आनंद की अनुभूति हुई. हे द्वारकाधीश इसी तरह अपनी कृपा बनाये रखना. हरे कृष्णा.''

कंगना ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वो द्वारका नगरी को नाव में बैठकर देख रही हैं. उन्होंने इस जगह की तारीफ की है. 

वर्कफ्रंट पर कंगना की अगली मूवी इमरजेंसी है. इसमें एक्ट्रेस इंदिरा गांधी के रोल में दिखेंगी. कंगना मूवी की प्रोड्यूसर और डायरेक्टर दोनों हैं.