14 Aug 2024
Credit: Instagram
कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म में बॉलीवुड क्वीन पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल अदा कर रही हैं.
ट्रेलर लॉन्च पर कंगना मीडिया के सामने दिल खोलकर बातें करती दिखीं. उन्होंने इंडस्ट्री के तीनों खान्स संग काम करने की ख्वाहिश भी जताई.
एक्ट्रेस ने कहा- मैं शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान के साथ फिल्म डायरेक्ट करना चाहूंगी.
'मुझे अच्छा लगेगा जब तीनों खान्स के टैलेंट को दुनिया के सामने लाऊं. ये सभी बहुत टैलेंटेड हैं और इंडस्ट्री को अच्छा रेवन्यू दे रहे हैं.'
'इन तीनों के साथ करके मैं खुद को भाग्यशाली महसूस करूंगी.' उन्होंने सलमान की तारीफ करते हुए ये भी कहा- सलमान जी की कितनी फैन फॉलोइंग है. कितने लोग उनसे प्यार करते हैं.
'मुझे लगता है कि इस वक्त वो इंडस्ट्री के सबसे चेहते स्टार हैं. जिन लोगों को उनसे प्यार है, उनसे प्यार हैं. अब जिन लोगों की आंखों में वो खटकते हैं, वो उनसे नफरत करेंगे ही.'
एक्ट्रेस ने ये भी साफ कर दिया कि अगर फैन्स चाहेंगे, तो वो एक्टिंग जारी रखेंगी. उन्होंने कहा कि 'मैंने सबकुछ लाइफ पर छोड़ दिया है. जो किस्मत लिखा होगा. वैसा करती जाऊंगी.'