12 July 2024
Credit: Kangana Ranaut
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के घर शहनाई बजी. कजिन भाई वरुण रनौत की शादी हुई है. दुल्हनिया सीमा रनौत का कंगना ने बाहें फैलाकर स्वागत किया है.
कंगना ने सोशल मीडिया पर भाई और भाभी की शादी की कई तस्वीरें शेयर की हैं. एक्ट्रेस ग्रीन सूट और हिमाचली कैप में नजर आ रही हैं.
इसके बाद जब भाई-भाभी के फेरे हुए तो उन्होंने अपना आउटफिट चेंज किया. मल्टीकलर राजस्थानी लहंगा पहना था. इसपर गोटापट्टी वर्क से बारीक काम हुआ था.
बालों में लाल गुलाब लगाकर बन बनाया हुआ था. साथ ही कंगना ने गोद में भांजे अश्वथामा को लिया हुआ था, जिन्होंने पगड़ी पहनी हुई थी.
मां, भाई-भाभी, बहन रंगोली के साथ कंगना ने काफी फोटोज क्लिक कराए. परिवार में जश्न का माहौल नजर आया. फैन्स भी इनकी तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं.
कुछ फैन्स ने तो ये भी पूछ लिया है कि कंगना आप कब शादी कर रही हैं. हालांकि, कंगना की ओर से शादी के मामले पर कोई स्टेटमेंट नहीं आया है.
बता दें कि एक्ट्रेस अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. 6 सितंबर को ये सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फैन्स इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.