Video: कंगना की मां ने किया डांस, बहन रंगोली ने दिया साथ, बेटी की जीत पर मंडी में जश्न

4 जून 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

कंगना रनौत ने लोकसभा चुनाव 2024 में बड़ी जीत हासिल की है. हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा की प्रत्याशी रहीं कंगना ने 74 हजार वोटों से चुनाव जीत लिया है.

चुनाव जीतीं कंगना रनौत

कंगना ने कांग्रेस के सबसे बड़े नेताओं में से एक विक्रमादित्य सिंह को हरा दिया है. ये काफी बड़ी बात है. हिमाचल प्रदेश के मंडी में कंगना रनौत ने 537022 वोट हासिल किए. 

ऐसे में कंगना रनौत के मनाली स्थित घर में जश्न का माहौल है. बेटी की जीत से कंगना रनौत की मां आशा रनौत बेहद खुश है. उन्होंने डांस कर जश्न मनाया.

कंगना की बड़ी बहन और मैनेजर रंगोली ने सोशल मीडिया पर जश्न की वीडियो शेयर की हैं. इनमें एक्ट्रेस की मां संग रंगोली को भी डांस करते देखा जा सकता है.

कंगना के घर रिश्तेदारों और चाहनेवालों की भीड़ है लग गई है. लोग तालियां और मंजीरा बजाकर डांस कर रहे हैं और खुशी मना रहे हैं. 

कंगना रनौत ने लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने से पहले मां का आशीर्वाद भी लिया था. इसके अलावा उन्होंने बल्द्वाड़ा के धवोई में अंबिका माता मंदिर में पूजा अर्चना की थी.

कंगना ने लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह को 74755 वोटों से हराया है. इसी के साथ उन्होंने फैंस के लिए मिसाल कायम कर दी है.