खुद की सैलरी 1500 रुपये, मां पर 25000 का कर्ज, चुकाने के लिए एक्टर बना था ये साउथ स्टार

24 Oct 2024

Credit: Instagram

साउथ के बड़े स्टार्स में से एक सूर्या जल्द ही फिल्म 'कंगुवा' में नजर आने वाले हैं. बॉबी देओल के साथ उनकी ये फिल्म 14 नवंबर को रिलीज होने जा रही है. सूर्या ने एक दिलचस्प खुलासा किया है.

सूर्या इस वजह से बने एक्टर 

'कंगुवा' प्रमोट कर रहे सूर्या ने बताया है कि तमिल एक्टर शिवकुमार के बेटे होने के बावजूद वो कभी एक्टिंग में नहीं आना चाहते थे. वो इक फाइनेंशियल वजह से एक्टिंग में आए थे. 

पिंकविला के साथ बातचीत में सूर्या ने बताया कि वो कभी कैमरा नहीं फेस करना चाहते थे. उन्होंने एक्टर बनने का सपना नहीं देखा था. वो अपनी मां का लिया एक लोन चुकाने के लिए एक्टिंग में आए. 

उन्होंने बताया, 'मैं अपनी मां को वो 25000 रुपये लौटाने के लिए इंडस्ट्री में आया था. और उन्हें कहना चाहता था- 'आपका लोन खत्म और अब चिंता करने की जरूरत नहीं है.' 

सूर्या ने बताया कि उनकी मां ने ये लोन उनके एक्टर पिता से छुपकर लिया था. उन्होंने कहा, 'मां बोलीं कि हमारा बैंक बैलेंस कभी एक-डेढ़ लाख से ऊपर नहीं जाता.'

'पिताजी कभी सैलरी लेने के लिए जोर नहीं देते थे और लोगों के खुद पेमेंट देने का वेट करते थे. उस समय वो लगातार 6 महीने या 10 महीने से ज्यादा काम भी नहीं करते थे.'

सूर्या ने बताया कि उस समय उन्होंने गारमेंट इंडस्ट्री में काम करना शुरू किया. उन्हें 15 दिन के 750 यानी महीने के 1500 रुपये मिलते थे. 3 साल बाद उनकी सैलरी 8000 रुपये हुई थी. 

सूर्या को उम्मीद थी कि कभी वो अपनी कंपनी शुरू करेंगे और उनके पिता उसमें 1 करोड़ रुपये इन्वेस्ट करेंगे. हालांकि, उनकी मां ने उन्हें घर की सच्चाई बताई और लोन लेने का खुलासा किया. 

सूर्या को एक्टर का बेटा होने के नाते एक्टिंग के ऑफर तो पहले भी आते थे, मगर उन्होंने कभी एक्टर बनने का सोचा ही नहीं था. लेकिन मां का लोन चुकाने के लिए वो एक्टिंग में आए. 

आज सूर्या तमिल इंडस्ट्री के बड़े स्टार्स में से एक हैं. साउथ में बड़ा नाम बना चुके सूर्या अब 'कंगुवा' से पैन इंडिया स्टार्स की रेस में उतर रहे हैं. उनकी ये फिल्म हिंदी में भी रिलीज होगी.