14 Sep 2024
Credit: Kanika Kapoor
सिंगर और जानी-मानी एक्ट्रेस कनिका कपूर जब 18 साल की थीं तो उनकी शादी राज चंदोक से हुई थी. इनसे 3 बच्चे (1 बेटा-2 बेटियां) हुईं. परिवार के साथ लंदन में ये सेटल हो गई थीं.
पर साल 2012 में कनिका और राज का तलाक हो गया. तीन बच्चों को कनिका ने अकेले पाला. उस समय वो आर्थिक रूप से भी कुछ खास मौजूद नहीं थीं.
तलाक का दर्द झेलते हुए कनिका ने म्यूजिक इंडस्ट्री में वापसी करने का प्लान किया. क्योंकि वो किसी भी तरह बच्चों की परवरिश के लिए पैसा कमाना चाहती थीं. पर लंदन छोड़ना उन्हें गवारा नहीं था.
हाल ही में A Millennial Mind पॉडकास्ट शो में कनिका ने तलाक और बच्चों की अकेले परिवरिश को लेकर बात की. सिंगर ने कहा- लंदन में मैंने स्टूडियो जाना शुरू किया.
"उस समय यूट्यूब थोड़ा पॉपुलर हो रहा था. पर मुझे पता नहीं था कि मैं किस तरह प्रोड्यूसर्स या लिरीसिस्ट अरेंज करूं. मुझे म्यूजिक के बिजनेस का कोई आइडिया नहीं था. कितने लोगों ने मुझे चूना लगाया, मेरी सेविंग्स दांव पर लगी."
"मेरी एक दोस्त आगे आई, जिसके पैसों की मदद से मैंने एक गाना बनाया. एक साल बाद मुझे फिल्म इंडस्ट्री से कॉल आई. पर मैंने अपने पैसों पर लंदन से इंडिया ट्रैवल किया."
"एक साल बाद 'बेबी डॉल' गाना रिलीज हुआ और पॉपुलर हुआ." बता दें कि कनिका 10 साल तक सिंगल रहीं. बच्चों की परवरिश करती रहीं. साल 2022 में कनिका ने गौतम संग दूसरी शादी की.