15 Sep 2024
Credit: Kanika Kapoor
साल 2012, सिंगर कनिका कपूर के लिए काफी मुश्किलों भरा रहा. पति राज चंदोक से एक्ट्रेस अलग हुईं. 3 बच्चों की अकेले परवरिस करनी पड़ी.
उस दौरान कनिका, म्यूजिक इंडस्ट्री में वापसी करना चाहती थीं. पॉप कल्चर काफी सुर्खियों में था तो इसमें कनिका कुछ करना चाहती थीं.
कनिका ने अपनी सारी सेविंग्स म्यूजिक में लगा दीं, लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ. उस दौरान लोगों ने भी काफी ट्रोल किया. अपना बुरा वक्त याद कर कनिका इमोशनल हो गईं.
A Millennial Mind पॉडकास्ट शो में कनिका ने कहा- मुझे नहीं लगता कि सोसायटी में कभी किसी महिला के तलाक को एक्सेप्ट किया जा सकता है.
"मैं भी तलाक का दर्द झेल चुकी हूं. मेरी मम्मी इस चीज के सख्त खिलाफ थीं, लेकिन मैंने ये कदम अपनी लाइफ में उठाया. तलाक का जब मैं दर्द झेल रही थी तो मेरा करियर ऊपर की ओर जा रहा था."
"लोगों ने खूब ताने भी दिए मुझे. कहा कि अच्छा, आंटी को अब पॉप स्टार बनना है. मेरे लिए वो वक्त बहुत मुश्किल था. मुझे अहसास हो रहा था कि मैं कुछ गलत कर रही हूं."
"मैं सक्सेसफुल हुई तो लोगों ने कहा कि इसकी कौन मदद कर रहा है. मेरी किसी ने मदद नहीं की. मैंने काम किया, जी-तोड़ मेहनत की. मेरे पास उस समय कुछ नहीं था. और लोग मेरे दिमाग से खेल रहे थे."
"लोगों ने कहा कि मैंने अपने बच्चों को छोड़ दिया. उन्हें अकेला छोड़ दिया. उनकी मैं परवरिश अच्छी नहीं कर रही. उनको मेरा स्ट्रगल नहीं दिख रहा था."