पहले पत‍ि ने कराया रेड कारपेट पर न्यूड वॉक, अब की ऐसी हरकत, मॉडल लेंगी तलाक

14 फरवरी 2025

फोटो सोर्स: गेटी/बैकग्रिड/ एपी/रॉयटर्स

हॉलीवुड रैपर कान्ये वेस्ट का विवादों से गहरा नाता है. अब कान्ये को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि रैपर का उनकी पत्नी बियांका सेंसरी से तलाक हो रहा है.

कान्ये-बियांका का हो रहा तलाक

बियांका सेंसरी और कान्ये वेस्ट को 3 फरवरी की सुबह ग्रैमी अवॉर्ड 2025 के रेड कारपेट पर देखा गया था. बियांका यहां लगभग न्यूड नजर आई थीं, जिसके बाद विवाद शुरू हुआ. 

बताया गया था कि बियांका अपना फर कोट नहीं उतारना चाहती थीं. हालांकि पति कान्ये वेस्ट ने उनपर दबाव बनाया. दोनों की बात करते हुए एक वीडियो भी वायरल हुई थी.

खबरों के मुताबिक, अब बियांका और कान्ये अलग हो रहे हैं. ग्रैमी में नौटंकी के बाद कान्ये ने स्वास्तिक बनीं शर्ट्स बेच रहे हैं, जिन्हें यहूदियों के खिलाफ माना जाता है. ये नाजी से जुड़ा साइन है.

कान्ये पहले भी यहूदियों के खिलाफ बातें बोल चुके हैं. हालांकि कहा जा रहा है कि बियांका रैपर की इन हरकतों से तंग आ चुकी हैं और इस रिश्ते को खत्म करना चाहती हैं.

पेज सिक्स ने सूत्रों के हवाले से बताया, 'वो थक चुकी है. वो स्वास्तिक वाली शर्ट आखिरी चीज थी. उन्होंने कान्ये को बोल दिया है कि वो ऐसा नहीं सोचती और उनकी सोच में शामिल नहीं होना चाहतीं.'

सूत्र का कहना ये भी है कि 'कान्ये को लगता है कि बियांका पर उनका जोर चलता है और वो कुछ वक्त में उनके पास वापस आ जाएगी. लेकिन मॉडल को उनसे अब कुछ लेना देना नहीं है.'

कहा जा रहा है कि कुछ दिनों में कपल कोर्ट में तलाक की अर्जी डालने वाला है. बियांका फिलहाल कान्ये के 303 करोड़ रुपये के लॉस एंजलिस स्थित मैंशन में रह रही हैं.

वहीं कान्ये वेस्ट का कोई अता-पता नहीं है. माना जा रहा है कि वो जापान के टोक्यो में हैं, जहां वो पिछले साल एक होटल में रह रहे थे. लेकिन रैपर की टीम ने तलाक की खबर को खारिज कर कहा है कि दोनों साथ में लॉस एंजलिस में हैं.

अगर कान्ये वेस्ट और बियांका सेंसरी का तलाक होता है तो मॉडल को लगभग 43 करोड़ रुपये सेटलमेंट में मिलेंगे. देखना होगा कि आगे कपल क्या कदम उठाता है.