22 OCT
Credit: Instagram
टीवी शो 'अनुपमा', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से लेकर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का सालों से ऑडियंस और TRP में दबदबा है.
लेकिन क्या आप जानते हैं टीवी इंडस्ट्री का हाईएस्ट पेड स्टार कौन है? शॉकिंग ये है कि वो ना रुपाली गांगुली हैं और ना ही दिलीप जोशी.
सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टीवी स्टार कॉमेडी किंग कपिल शर्मा हैं. मनी कंट्रोल के मुताबिक, द ग्रेट इंडियन कपिल शो के स्टार कपिल हर एपिसोड के 5 करोड़ कमाते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कपिल की नेटवर्थ 300 करोड़ है. 2007 से कपिल के स्टार बनने की जर्नी शुरू हुई थी.
कपिल ने 'द ग्रेट इंडियन चैलेंज सीजन 3' जीता था. इसके बाद 2013 में वो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के होस्ट बने. फिर 2016 से 2023 तक 'द कपिल शर्मा शो' किया.
कपिल लग्जरी लाइफ जीते हैं. मुंबई के अंधेरी में उनका 15 करोड़ का घर है. जहां वो पत्नी-बच्चों और मां संग रहते हैं.
मुंबई में लग्जूरियस घर होने के अलावा चंडीगढ़ में कपिल का 25 करोड़ का फार्महाउस है. लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन उनके पास है.
कॉमेडी किंग कपिल वोल्वो XC90, मर्सिडीज बेंज S350, रेंज रोवर Evoque के अलावा 5.5 करोड़ की वैनिटी वैन के मालिक हैं.
रिपोर्ट्स के अनुसार, रुपाली गांगुली शो 'अनुपमा' में एक एपिसोड के 3 लाख कमाती हैं. वहीं सुनील ग्रोवर कॉमेडी शो में एक एपिसोड के 25 लाख पाते हैं.