शाहरुख से मिली कपिल की पत्नी, किंग खान संग दिए पोज, लिखा- सपना सच हआ

15 JAN 2024

Credit: Instagram

2024 के पहले महीने में आमिर खान की बेटी आयरा की शादी का बज रहा. 10 जनवरी को उन्होंने नूपुर शिखरे संग क्रिश्चियन वेडिंग की.

शाहरुख संग दिखीं गिन्नी

धूमधाम से उदयपुर में शादी के बाद मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने बेटी-दामाद के लिए पार्टी ऑर्गेनाइज की.

बेटी की रिसेप्शन पार्टी में बॉलीवुड और टीवी टाउन के नामी सितारों ने शिरकत की. सलमान-शाहरुख भी पहुंचे थे.

कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ संग आयरा की पार्टी में गए थे. अब एक एपिक फोटो सामने आई है.

ये फोटो इसलिए भी खास है क्योंकि कपिल की पत्नी गिन्नी चतरथ का यहां पर सपना पूरा हुआ है.

गिन्नी ने बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान संग फोटो क्लिक कराई है. इसकी खुशी और एक्साइटमेंट उनके चेहरे पर नजर आती है.

फोटो में कपिल, उनकी पत्नी गिन्नी और शाहरुख खान नजर आते हैं. गिन्नी किंग खान के बगल में खड़े होकर हंसते हुए पोज दे रही हैं.

कैप्शन में स्टार वाइफ ने लिखा- इस तस्वीर को देख मन नहीं भर रहा है. शाहरुख खान. सपना सच हुआ.

आमिर की बेटी की पार्टी से कपिल और गिन्नी की कई तस्वीरें वायरल हैं. कपल ने अर्चना पूरन सिंह, रेखा संग जमकर पोज दिए.