16 SEPT
Credit: Instagram
कॉमेडियन कपिल शर्मा एक बार फिर अपना शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो का सेकेंड सीजन फिर दस्तक देने वाला है.
21 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर ये शो फिर से स्ट्रीम होगा. इस बार भी बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट जगत की बड़ी हस्तियां शामिल होंगी.
इसके लिए कपिल इस बार कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. वो पूरी टीम के साथ जोर शोर से प्रमोशन कर रहे हैं.
हाल ही में वो अपने होम टाउन अमृतसर के पास अटारी बॉर्डर पर पहुंचे. जहां उनके साथ अर्चना पूरन सिंह, कृष्णा अभिषेक भी नजर आए.
कपिल शर्मा को देख वहां मौजूद सभी लोग बहुत एक्साइटेड हो गए. फैंस अपने फेवरेट स्टार्स को देख क्रेजी हो गए.
ऑडियन्स में मौजूद लोगों ने भारत माता के नारे लगाए. सबका जोश देख कपिल शर्मा भी जयकारे लगाते दिखे.
वीडियो शेयर कर कपिल ने लिखा- मैं अपने होमटाउन आकर और अटारी बॉर्डर पर तैनात बीएसएफ के जवानों से मिलकर बहुत खुश हूं.