जब कपिल का निकला दिवाला, बैंक बैलेंस हुआ जीरो, डिप्रेशन में चले गए थे कॉमेडियन

24 Oct 2024

Credit: Kapil Sharma

कॉमेडियन कपिल शर्मा में अपनी जिंदगी में गरीबी भी देखी है और अमीरी भी. कॉमेडी की दुनिया में आज के समय में जो बड़ा नाम है वो कपिल का ही है. 

कपिल के पास हुए पैसे खत्म

पर कपिल के जीवन में एक समय ऐसा भी आया जब उनका बैंक बैलेंस जीरो था. रातोंरात उनका दिवाला निकल गया था, जिसके बाद वो डिप्रेशन में चले गए. 

Feel It In Your Soul पॉडकास्ट में कपिल ने बताया- मैं पागल हो गया था जो मैंने सोचा कि 2 फिल्में प्रोड्यूस करता हूं, क्योंकि मेरे पास पैसा था. 

"मुझे लगा कि प्रोड्यूसर का काम सिर्फ फिल्म में पैसा लगाना ही होता है, इसके अलावा कुछ नहीं, लेकिन जब दो फिल्मों पर पैसे लगा दिए तो प्रोड्यूसर का मतलब समझ में आया."

"फिल्मों पर मैंने बहुत सारा पैसा लगाया. और मेरा बैंक बैलेंस हो गया जीरो. मैं डिप्रेशन में चला गया, तब मुझे गिन्नी ने संभाला. मैं अपनी गलती से सीख चुका है. दोबारा नहीं करूंगा."

"मुझे लगता है कि यंगस्टर्स को अगर कुछ शुरू करना है तो वो पहले उसके बारे में पूरा तरह जान लें, इसके बाद उसमें कदम रखें. ये मैं उन्हें लाइफ लेसन दे रहा हूं."

बता दें कि कपिल शर्मा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपना शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' लेकर आए हैं. अभी इसका दूसरा सीजन आ रहा है.