कपिल ने पत्नी संग की बप्पा की आरती, बच्चों ने दिए पोज, इतनी बड़ी हो गई बेटी

11 SEPT

Credit: Instagram

देशभर में गणेश चतुर्थी की धूम है. कई सेलेब्स के घर बप्पा विराजे हैं. एक्टर्स ने गणपति पूजा की फोटोज भी शेयर की हैं.

कपिल की गणेश पूजा

इस लिस्ट से कॉमेडियन कपिल शर्मा भी जुड़ गए हैं. कपिल ने गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन की तस्वीरें इंस्टा पर शेयर की हैं.

इनमें वो पत्नी गिन्नी, बच्चों और परिवार के बाकी लोगों के साथ बप्पा की आरती करते दिखे. कपल भगवान गणेश की भक्ति में लीन दिखा.

कपिल और गिन्नी ने कलर कॉर्डिनेटेड थीम फॉलो की है. कॉमेडियन का परिवार ग्रीन और पिंक आउटफिट में ट्विनिंग करता नजर आया.

कपिल ने बप्पा की फोटोज भी इंस्टा पर शेयर कीं. ये मूर्ति भगवान कृष्ण और गणेश का मिलाकर बनाई गई है. हाथों में बांसुरी और सिर पर मोरपंख है.

कपिल ने फैमिली संग भजन करते हुए और बच्चों संग पोज देते हुए फोटोज शेयर की हैं. कैप्शन में लिखा- गणपति बप्पा मोरया.

कॉमेडियन की बेटे और बेटी संग एडोरेबल फोटो को लोगों ने काफी पसंद किया है. कपिल की बेटी अनायरा पिंक सूट, लिपस्टिक लगाए दिखी.

वर्कफ्रंट पर, कपिल का कॉमेडी शो दूसरे सीजन के साथ 21 सितंबर से लौट रहा है. शो का धमाकेदार प्रोमो रिलीज हो चुका है.

कपिल की टीम वही पुरानी है. कपिल और उनकी गैंग ऑडियंस के शनिवार को अपनी कॉमेडी से 'फनिवार' बनाएंगे.