कपिल शर्मा-भारती सिंह कॉमेडी के किंग, सुनील ग्रोवर को जाकिर खान ने दी मात

23 AUG 2024

Credit: Instagram

मूड ऑफ द नेशन क्या है? क्या कहता है देश की जनता का मिजाज, कौन है देश का सबसे बेस्ट कॉमेडियन? इसका जवाब हम आपको बताते हैं. 

कौन है बेस्ट कॉमेडियन

इस बार किसने आपको सबसे ज्यादा हंसाया है. इसका कुल आंकड़ा इंडिया टुडे Mood Of The Nation सर्वे में निकलकर आया है. 

सर्वे के मुताबिक, मेल कैटेगरी में बेस्ट कॉमेडियन की बाजी कपिल शर्मा ने मारी है. उन्हें 38.1 प्रतिशत वोट्स मिले हैं. 

उनकी पॉपुलैरिटी दिनों दिन बढ़ रही हैं. क्योंकि उन्हें अगस्त 2023 में 36.6%, फरवरी 2024 में 38% लोगों ने उनके नाम पर मुहर लगाई थी. 

दूसरे नंबर पर जाकिर खान का नाम आता है, जिनका आंकड़ा 10.8% पर पहुंचा है. पिछली बार ये 10.7% तो वहीं अगस्त 2023 में 8.9% था.

तीसरे स्थान 9.8% के साथ सुनील ग्रोवर को मिला है. इसके बाद वरुण ठाकुर और अनुभव सिंह बस्सी हैं. 

अब अगर फीमेल्स की बात जाए तो भारती सिंह इसमें पहले पायदान पर आती हैं. ऑल ओवर में तो 39.6% पाकर भारती ने कपिल शर्मा को भी पीछे छोड़ दिया है. 

फरवरी 2024 में उन्हें 37.1 प्रतिशत मिले थे, तो वहीं अगस्त 2023 में ये आंकड़ा 37.2 प्रतिशत था. लेकिन भारती की पॉपुलैरिटी में दिनोंदिन इजाफा हो रहा है. 

भारती के बाद फीमेल कॉमेडियन्स में मल्लिका दुआ, सुगंधा मिश्रा, जिया सेठी, श्रीजा चतुर्वेदी आती हैं.