कपिल ने खरीदा प्राइवेट जेट? वाइफ गिन्नी संग मारी एंट्री, रईसी देखकर चौंके फैन्स 

30 Aug 2024

Credit: Instagram

कपिल शर्मा इंडस्ट्री के मल्टी टैलेंटेड स्टार हैं. कपिल ना सिर्फ लोगों को हंसाना जानते हैं, बल्कि उन्हें एक्टिंग और सिंगिंग में भी महारत हासिल है.

कपिल की रईसी ने फैन्स को किया शॉक्ड 

कपिल सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं, जहां फैन्स को उनकी डेली लाइफ की झलक देखने को मिलती है.

अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर नई तस्वीर शेयर की है. फोटो में कपिल अपनी पत्नी के साथ प्राइवेट जेट से बाहर निकलते और स्टाइलिश एंट्री करते हुए दिखाई दे रहे हैं. 

कपिल ने धांसू फोटो शेयर करते हुए लिखा कि आओ हुजूर. कॉमेडियन की रईसी ने उनके फैन्स को चौंका दिया है.

फोटो पर कमेंट करते हुए एक फैन ने लिखा कि प्राइवेट जेट दिखाने का तरीका अच्छा है. दूसरे ने लिखा कि क्या भाई गरीब-गरीब करते हो, चार्टेड प्लेन खरीद लिया.

अन्य यूजर ने लिखा कि भाई के दिन बदल गए. एक फैन ने क्या कपिल क्या से क्या हो गए देखते, देखते.

आम जनता के साथ ही भारती सिंह, अफसाना खान और करण टैकर समेत कई सेलेब्स ने कपिल की फोटो पर कमेंट करते हुए उन पर प्यार लुटाया है.