16 Sept
Credit: Social Media
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा एक बार फिर अपना कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का सीजन 2 लेकर आ रहे हैं. शो के लिए फैंस भी सुपर एक्साइटेड हैं.
21 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर सितारों की महफिल सजने वाली है, क्योंकि कपिल के शो में बॉलीवुड और क्रिकेट वर्ल्ड की कई नामी हस्तियां अपने सीक्रेट रिवील करती दिखेंगी.
कपिल और उनकी पूरी टीम भी इस बार अपने शो से बड़ा धमाका करने को तैयार है. दर्शकों को हंसा-हंसाकर लोटपोट करने के लिए सभी ने तगड़ी तैयारी कर ली है.
Snapinstaapp_video_FE45DF5C779DAE6D4D827FA214872187_video_dashinit
Snapinstaapp_video_FE45DF5C779DAE6D4D827FA214872187_video_dashinit
लेकिन क्या आप जानते हैं कि 'द ग्रेट कपिल शो' से लोगों को गुदगुदाने के लिए कॉमेडी किंग कपिल शर्मा कितनी मोटी रकम लेते हैं?
शो के लिए कपिल के एक एपिसोड की फीस करोड़ों में बताई जा रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो कपिल शर्मा शो के एक एपिसोड के लिए 5 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.
वहीं, शो के मोस्ट टैलेंटेड और लवेबल स्टार सुनील ग्रोवर के एक एपिसोड की फीस लाखों में बताई जा रही है. ऐसी रिपोर्ट्स हैं सुनील हर सिंगल एपिसोड के लिए 25 लाख रुपये लेते हैं.
दूसरी कास्ट भी शो से तगड़ी कमाई करती है. अर्चना पूरन सिंह के एक एपिसोड की फीस 10 लाख रुपये है.
कृष्णा अभिषेक भी एक एपिसोड के लिए 10 लाख रुपये चार्ज करते हैं, जबकि कीकू शारदा 7 लाख रुपये लेते हैं.
राजीव ठाकुर एक एपिसोड के 6 लाख रुपये लेते हैं. स्टारकास्ट की फीस देखकर आप शो के बजट का अंदाजा लगा सकते हैं.
हालांकि, हम स्टारकास्ट की फीस की पुष्टि नहीं करते हैं, क्योंकि किसी ने भी ऑफिशियली कभी अपनी फीस रिवील नहीं की है.