Snapinstaapp 435228898 18433114603001979 3151820403245651300 n 1080 1

The Great Indian Kapil Show: कॉमेडी शो के लिए करोड़ों चार्ज करते हैं कपिल, सुनील-कृष्णा भी नहीं पीछे

AT SVG latest 1

16 Sept 

Credit: Social Media

Snapinstaapp 438094277 18436452085001979 8512558684114663878 n 1080 1

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा एक बार फिर अपना कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का सीजन 2 लेकर आ रहे हैं. शो के लिए फैंस भी सुपर एक्साइटेड हैं. 

किसकी कितनी है फीस?

Snapinstaapp 407185261 652575937079729 6775934748947437580 n 1080

21 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर सितारों की महफिल सजने वाली है, क्योंकि कपिल के शो में बॉलीवुड और क्रिकेट वर्ल्ड की कई नामी हस्तियां अपने सीक्रेट रिवील करती दिखेंगी. 

कपिल और उनकी पूरी टीम भी इस बार अपने शो से बड़ा धमाका करने को तैयार है. दर्शकों को हंसा-हंसाकर लोटपोट करने के लिए सभी ने तगड़ी तैयारी कर ली है. 

Snapinstaapp_video_FE45DF5C779DAE6D4D827FA214872187_video_dashinit

Snapinstaapp_video_FE45DF5C779DAE6D4D827FA214872187_video_dashinit

Snapinstaapp 448493219 18446099221001979 8831366794175952232 n 1080

लेकिन क्या आप जानते हैं कि 'द ग्रेट कपिल शो' से लोगों को गुदगुदाने के लिए कॉमेडी किंग कपिल शर्मा कितनी मोटी रकम लेते हैं?

Snapinstaapp 438081327 18436452064001979 7331997500911712620 n 1080

शो के लिए कपिल के एक एपिसोड की फीस करोड़ों में बताई जा रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो कपिल शर्मा शो के एक एपिसोड के लिए 5 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. 

sunil grover the great indian kapil show season 2

वहीं, शो के मोस्ट टैलेंटेड और लवेबल स्टार सुनील ग्रोवर के एक एपिसोड की फीस लाखों में बताई जा रही है. ऐसी रिपोर्ट्स हैं सुनील हर सिंगल एपिसोड के लिए 25 लाख रुपये लेते हैं.

archana puran singh 9

दूसरी कास्ट भी शो से तगड़ी कमाई करती है. अर्चना पूरन सिंह के एक एपिसोड की फीस 10 लाख रुपये है. 

krushna 6

कृष्णा अभिषेक भी एक एपिसोड के लिए 10 लाख रुपये चार्ज करते हैं, जबकि कीकू शारदा 7 लाख रुपये लेते हैं. 

rajiv thakur 2

राजीव ठाकुर एक एपिसोड के 6 लाख रुपये लेते हैं. स्टारकास्ट की फीस देखकर आप शो के बजट का अंदाजा लगा सकते हैं.

Snapinstaapp 438102440 18436452073001979 6565154021217001413 n 1080

हालांकि, हम स्टारकास्ट की फीस की पुष्टि नहीं करते हैं, क्योंकि किसी ने भी ऑफिशियली कभी अपनी फीस रिवील नहीं की है.