6 मार्च 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टेलीप्रॉम्प्टर से पढ़ते हैं स्क्रिप्ट-दिखाते हैं झूठे कमेंट्स, विवादों में आया कपिल शर्मा का शो

जब विवादों में रहा कपिल शर्मा

कपिल शर्मा का शो द कपिल शर्मा शो फैंस का फेवरेट तो है ही, लेकिन हाल ही में कई बार इस पर विवादों के बादल मंडरा चुके हैं.

कुछ दिन पहले ही कपिल शर्मा पर आरोप लगे थे कि वो खुद से जोक नहीं मारते टेलीप्रॉम्प्टर पर लिखी स्क्रिप्ट को पढ़ते हैं. 

इस बात का पता लगते ही फैंस का गुस्सा भड़क गया था, लोगों ने उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई थी. 

कपिल को कहा गया था कि अगर लिखा लिखाया पढ़ के ही बोलना है तो कॉमेडियन कैसे? मेहनत किसी और की होती है, क्रेडिट खुद ले जाते हो. 

वहीं अब एक और मामला सामने आया, जहां ब्रह्मास्त्र एक्टर सौरव गुर्जर ने कपिल को सीधे शब्दों में खरी खरी सुना दी. 

कपिल के शो का एक सेगमेंट पोस्ट का पोस्टमार्टम बेहद फेमस है, जहां सेलेब्स के सोशल मीडिया पोस्ट पर आए फनी कमेंट्स को पढ़ा जाता है. 

कपिल ने रणबीर कपूर और सौरव गुर्जर की एक फोटो को दिखाकर उसके कमेंट्स पढ़े, और खूब वाहवाही लूटी.

सौरव ने ट्वीट कर इसका भंडाफोड़ किया और कहा- 'कपिल शर्मा आप अच्छे इंसान हैं. लोगों को हंसाते हैं लेकिन आप और आपकी टीम ये झूठे कमेंट कैसे दिखा सकते है किसी की सोशल मीडिया पर?'

सौरव की इस बात से कई यूजर्स ने भी सहमति जताई और कहा-  'एक भी कमेंट नहीं है जो कपिल शर्मा शो में दिखाए गए.'